टिकारी:कारगिल में एक जुलाई 99 को शहीद हुए अलीपुर थाने के कुतलुपुर गांव के रामपुकार शर्मा की 16वीं पुण्यतिथि गांव से पहले बने स्मारक स्थल पर शुक्रवार को मनायी गयी. लोगों ने उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि स्व शर्मा की शहादत पर टिकारी गर्व करता है और ये यहां के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता, साॅफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशु शेखर ने कहा कि स्व शर्मा की शहादत के बाद सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं की थी.
लेकिन, अब तक उन घोषणाओं पर अमल नहीं हो सका, जो अत्यंत दुख की बात है. उन्होंने मुख्यमंत्री से केसपा से कुतलुपुर जानेवाले अधूरे मार्ग को निर्माण कराने, शहीद के नाम पर सड़क का नामकरण करने व पटना कारगिल चौक पर शहीदों की सूची में स्व रामपुकार शर्मा का नाम अंकित किये जाने की मांग की है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके बड़े भाई धनंजय कुमार ने की. इस मौके पर उपमुखिया संजय कुमार साव, उपसरपंच सुरेश महतो, अनिल कुमार, सुधीर पांडेय, सच्चिदा शर्मा व प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.