बुधवार को जिन बच्चों की मौत हुई, उनमें नवादा के मेसकाैर प्रखंड के बंधी गांव की ज्याेति कुमारी व आमस थाने के अकाैना गांव के आदित्य कुमार हैं. उल्लेखनीय है कि एएइएस से पीड़ित चार अन्य बच्चे आइसीयू में भरती हैं, जबकि इला ज के बाद दो बच्चों को घर भेजा जा चुका है.
Advertisement
एइएस से दो और बच्चे मरे
गया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एएइएस से दो और बच्चों की मौत हो गयी. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन इसे किसी अज्ञात बीमारी से मौत बता रहा है. उल्लेखनीय है कि विगत 23 जून से लेकर अब तक एइएस (एक्यूट इनसेफलाइटिस सिंड्रोम) से सात मरीजाें की माैत हाे चुकी है. बुधवार को जिन बच्चों […]
गया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एएइएस से दो और बच्चों की मौत हो गयी. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन इसे किसी अज्ञात बीमारी से मौत बता रहा है. उल्लेखनीय है कि विगत 23 जून से लेकर अब तक एइएस (एक्यूट इनसेफलाइटिस सिंड्रोम) से सात मरीजाें की माैत हाे चुकी है.
एइएस के चार मरीजों में एक की हालत में सुधार : मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती एइएस के चार मरीजाें में एक की हालत में सुधार है. बुधवार को आइसीयू में डाेभी थाने के मझियावां गांव निवासी प्रेमन मांझी की छह वर्षीय बेटी सुहाना व बेलागंज के कानाबिगहा गांव के राजीव पासवान का बेटा राहुल बेसुध थे, इनमें राहुल की हालत में थाेड़ा सुधार दिखा.
सुहाना के पिता प्रेमन मांझी ने बताया कि छह दिन पहले वह अपनी बच्ची काे यहां लेकर आये थे. इससे पहले उन्होंने दाेमुहान पर एक निजी चिकित्सक के यहां बेटी का इलाज कराया था. इधर, राहुल की मां चंचल देवी ने बताया कि तीन दिन पहले बेटे को लेकर आयी थी. तबीयत खराब होने पर वह सीधे मेडिकल कॉलेज ही आयी थीं. उनके बेटे की तबीयत में सुधार है. उल्लेखनीय है कि उक्त दो बच्चों के अलावा दो अन्य बच्चों का भी इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement