22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर अपराधी शिकंजे में

गया: करीब 18 महीनों तक पुलिस को चकमा देने वाला शातिर अपराधी पकड़ा गया. जानलेवा हमला करने व लगातार धमकी देने वाले मुंगेर जिले के जमालपुर निवासी विजेंद्र राज को पुलिस ने पकड़ने के बाद राहत की सांस ली. इसके पास से पुलिस ने मोबाइल सिम, रेंजर दस्ताना सहित कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं. […]

गया: करीब 18 महीनों तक पुलिस को चकमा देने वाला शातिर अपराधी पकड़ा गया. जानलेवा हमला करने व लगातार धमकी देने वाले मुंगेर जिले के जमालपुर निवासी विजेंद्र राज को पुलिस ने पकड़ने के बाद राहत की सांस ली. इसके पास से पुलिस ने मोबाइल सिम, रेंजर दस्ताना सहित कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं.

पुलिस ने इससे कई बिंदुओं पर पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शफीउल हक ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में संवाददाताओं को दी. एएसपी ने बताया कि यह मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवां बाजार के व्यवसायी लाल बाबू प्रसाद पर 13 दिसंबर, 2011 को हुए जानलेवा हमला कांड से जुड़ा है. जमालपुर का रहने वाला विजेंद्र पटना में रह कर कोचिंग करता था. उसी दौरान उसकी गलत निगाह लाल बाबू प्रसाद की बेटी पर पड़ गयी.

वह लगातार उसे शादी करने का प्रस्ताव देने लगा, लेकिन लड़की वालों ने इसे अस्वीकार कर दिया. यही बात विजेंद्र को नागवार गुजरी और उसने लाल बाबू प्रसाद को ही रास्ते से हटाने की योजना बनायी. उन्होंने बताया कि अपनी योजना के अनुसार, विजेंद्र ने अपने सहयोगी के साथ 13 दिसंबर, 2011 को तरवां बाजार के पास घात लगा कर बैठ गया और लाल बाबू प्रसाद तरवां बाजार में अपनी ज्वेलरी व कपड़े की दुकान बंद कर घर जाने के दौरान गोली मार दी. हमलावर उन्हें मरा हुआ समझ कर वहां से फरार हो गये.

इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत पटना के एक अस्पताल में भरती कराया गया. कई प्रकार के ऑपरेशन होने के बाद लाल बाबू प्रसाद की जान बच गयी, लेकिन विजेंद्र अपनी हरकत से बाज नहीं आया. एएसपी ने बताया कि वह कई प्रकार के मोबाइल व कई कंपनियों का मोबाइल सिम से लगातार लाल बाबू प्रसाद व उनके परिवार को धमकी देता रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें