गया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित वोकेशनल कोर्स की परीक्षा सोमवार से गया कॉलेज व अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में शुरू हुई. गया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में बीसीए में 438, बीबीएम में 50, बीबीए में 28, आइटी में तीन व बायोटेक में छह परीक्षार्थी शामिल हुए.
परीक्षा वोकेशनल प्रथम खंड की पहली पाली में हुई. दूसरी पाली में वोकेशनल द्वितीय खंड की परीक्षा में सभी विषयों मिला कर 535 परीक्षार्थी शामिल हुए. शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ श्रीकांत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि सभी परीक्षा हॉल में घूम कर जायजा लिया.
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 1369 व दूसरी पाली में 1265 परीक्षार्थी शामिल हुए. अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ राधेकांत प्रसाद ने बताया कि पूरे मगध विवि में प्रथम खंड में सात परीक्षा केंद्रों पर नौ हजार और द्वितीय खंड में आठ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई.