विभाग द्वारा मेले का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. पहले के नियमों में परिवर्तन कर नियोजन मेले का आयोजन साल में तीन बार करने का निर्णय लिया गया है.
श्री सिन्हा ने बताया कि 21 जून को लगनेवाले मेले में 21 नियोजक संस्थानों ने भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की है. इसके साथ ही यशस्वी ग्रुप ने भी मेले में आने की स्वीकृति दी है. यशस्वी ग्रुप द्वारा इंटर व आइटीआइ किये स्टूडेंट्स के लिए एक जांच परीक्षा आयोजित कर सफल विद्यार्थियों को रोजगार व आगे पढ़ने की सुविधा मुहैया करायेगा. उन्होंने बताया कि नियोजन मेले में नियोजक संस्थानों के नियमों में विभाग द्वारा किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जायेगा.