इस मामले में बचाव पक्ष के वकील कैसर सर्फुद्दीन ने बताया कि आदित्य हत्याकांड के आरोपित रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव की जमानत की अर्जी दी गयी थी, जिस पर बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में सुनवाई के बाद मामले को एडीजे-वन की अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया. उधर, इस हत्याकांड में फंसे बिंदी यादव के साथ ही आरोपित रॉकी यादव, टेनी यादव व राजेश कुमार(एमएलसी मनोरमा देवी का बॉडीगार्ड) की अदालत में पेशी हुई.
सभी आरोपितों को गया सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा में बुधवार की सुबह सिविल कोर्ट स्थित एसीजेएम-चतुर्थ की अदालत में पेश किया गया. यहां हाजिरी लगाने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया.