इसी दौरान राय काशी नाथ मोड़ की तरफ से तेजी से समाहरणालय की ओर जाते ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही धर्मवीर की मौत हो गयी. करीब 20 वर्षीय युवक गया शहर स्थित बेलदारी टोले का रहनेवाला था.
इसी हादसे में धर्मवीर के साथ रहे एक अन्य युवक को मामूली चोट आयी. उधर, पुलिस ने हादसे के तुरंत बाद धर्मवीर के घर वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के लिए जिम्मेवार ट्रक घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ट्रक व उसके चालक की तलाश में जुटी है. घटना की सूचना पर पहुंचे सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद जमील असगर ने बताया कि बाइक पर सवार दूसरे युवक आकाश कुमार के माध्यम से उन्हें धर्मवीर के साथ हुए हादसे की जानकारी मिली.