Advertisement
नगर निगम: अतिक्रमण, पानी व गंदगी में ही छिप गयी खूबसूरती
गया: शहर के पार्कों व तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक पेयजल संकट, जलजमाव व गंदगी के भंवरजाल में उलझ कर रह गयी. सौंदर्यीकरण पर कमेटी द्वारा कोई निर्णय ही नहीं लिया जा सका. मेयर सोनी कुमारी भी बॉटम नाला व अतिक्रमण पर फोकस्ड रहीं. उनकी चिंता बरसात के दिनों […]
गया: शहर के पार्कों व तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक पेयजल संकट, जलजमाव व गंदगी के भंवरजाल में उलझ कर रह गयी. सौंदर्यीकरण पर कमेटी द्वारा कोई निर्णय ही नहीं लिया जा सका. मेयर सोनी कुमारी भी बॉटम नाला व अतिक्रमण पर फोकस्ड रहीं. उनकी चिंता बरसात के दिनों में शहर के लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने पर टंगी दिखी.
वार्ड 28 की पार्षद अनीता देवी का मुद्दा : जलमीनार योजना में कटौती की जा रही है. वार्ड संख्या-28 में 80 लाख रुपये की लागत से जलमीनार बनाने की योजना स्वीकृत की गयी थी. परंतु, योजना जब फाइनल की गयी, उसके बाद यह कहीं दिख नहीं रही है.
नगर आयुक्त विजय कुमार का जवाब: मुख्यमंत्री निश्चय योजना में इतनी बड़ी राशि की योजना नहीं ली जा सकती है. पेयजल समस्या समाधान के लिए एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक)द्वारा कई काम कराये जाने हैं. उसके बाद शहर में जलसंकट दूर हो जायेगा. तत्काल मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत छोटे जलापूर्ति केंद्र बना कर सभी के घर में वाटर सप्लाइ देनी है. इसलिए, इस योजना को काट कर 17 लाख रुपये की योजना वार्ड संख्या-28 में ली गयी है.
वार्ड पार्षद की आपत्ति : बिना सूचना के ही बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयों को काट दिया जाता है. यह ठीक बात नहीं है.
वार्ड संख्या-59 के पार्षद भीम यादव की मांग : मिनी जलापूर्ति में एक एचपी का मोटर लगाया जा रहा है. अगर, इसमें तीन एचपी का मोटर लगाया जाये, तो इससे अधिक लोगों को फायदा होगा.
पूर्व मेयर सह वार्ड संख्या-9 की पार्षद आशा देवी की बात : चापाकल लगाने के लिए दो माह से नगर निगम द्वारा सामान मंगा कर रखा गया है, पर अब तक इसे लगाने के लिए बोरिंग नहींकरायी जा सकी. चापाकल मरम्मत के लिए नगर निगम द्वारा नियुक्त ठेकेदार किसी पार्षद का फोन तक नहीं उठाता.
वार्ड नंबर-22 के पार्षद लालजी प्रसाद का मुद्दा : बोर्ड की बैठक में हर पार्षद को 25 एलइडी लाइट लगाने के लिए देने का प्रस्ताव पारित किया गया था. परंतु, नगर निगम से जो पत्र वार्ड पार्षदों को भेजा गया है, उसमें 15 लाइट ही देने की बात कही गयी है. यह क्या है? जिन जगहों पर लाइट लगाने के लिए पोल उपलब्ध नहीं है, वहां पर पोल लगा कर ही लाइट लगायी जाये. रिजर्व में रखी गयी लाइट किसी नेता व अधिकारी के आवास पर नहीं लगनी चाहिए. धर्मसभा भवन के पूर्ण कमर्शियल नहीं होने का मुद्दा उठाया. इसके लिए पिछले बैठक में फैसला लिया गया था कि नगर प्रबंधक व सहायक अभियंता से जांच करा कर इस पर निर्णय लिया जायेगा. परंतु, अब तक जांच नहीं की गयी.
मेयर का पार्षद को जवाब : 10 लाइटें इमरजेंसी कोटे में रखी गयी हैं. जहां जरूरत होगी, वहां लगायी जायेगी.
नगर आयुक्त ने दी जानकारी: कटारी से मिर्जा गालिब कॉलेज, नगमतिया से स्वराजपुरी रोड, पुलिस लाइन व डीएम कोठीवाली रोड में लाइट की कमी है.
पार्कों व तालाबों के सौंदर्यीकरण पर पार्षद की चिंता : वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद ने दिग्घी तालाब (रवींद्र सरोवर) की साफ- सफाई का मामला उठाया गया. उन्होंने कहा कि दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए वर्षों से राशि उपलब्ध होने के बावजूद कामकाज नहीं हुआ. कई तालाबों को लोगों द्वारा कूड़ा-कचरा फेंक कर भरा जा रहा है. इस पर निगम की लगाम होनी चाहिए.
नगर आयुक्त का जवाब: अमृत योजना से 3.68 करोड़ रुपये की लागत से गया-पटना रोड में पहाश्वर के पास पार्क बनाने की योजना स्वीकृत की गयी है. इस योजना के तहत एक किलोमीटर लंबा व 25 मीटर चौड़ा पार्क बनाना है. इसके लिए नगर निगम को तीन लाख रुपये अग्रिम उपलब्ध करा दिये गये हैं. राशि आवंटन मिलने के बाद ही टेंडर निकाला जायेगा.
बैठक में जो मौजूद रहे : डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद अफसाना खानम व इंदू देवी.
हर हाल में हटाया जाये अतिक्रमण : मेयर
सोमवार को मेयर सोनी कुमारी के तेवर भी तल्ख दिखे. उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी कार्रवाई कर बॉटम नाले से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें. अतिक्रमण के कारण ही बरसात में शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव हो जाता है. जैसे भी हो, इसका स्थायी निराकरण करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement