27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पाइप में ही सूख गया वैध पानी

धांधली. राइजिंग पाइपलाइन से ही लोगों ने लिया कनेक्शन, कई घरों में वाटर सप्लाइ नहीं शहर में पानी के लिए हर रोज हंगामा व बवाल हो रहा है. इसके लिए लोग-बाग अधिकारियों को दोषी ठहराते हैं, पर इसके लिए शहर के वैसे लोग भी दोषी हैं, जिन्होंने अवैध कनेक्शन ले लिया है. गया : शहर […]

धांधली. राइजिंग पाइपलाइन से ही लोगों ने लिया कनेक्शन, कई घरों में वाटर सप्लाइ नहीं
शहर में पानी के लिए हर रोज हंगामा व बवाल हो रहा है. इसके लिए लोग-बाग अधिकारियों को दोषी ठहराते हैं, पर इसके लिए शहर के वैसे लोग भी दोषी हैं, जिन्होंने अवैध कनेक्शन ले लिया है.
गया : शहर में पीने के पानी के लिए हर रोज आंदोलन हो रहा है. कुछ लोग नगर निगम को कोसते हैं, तो कुछ पीएचइडी को. इनमें नगर निगम को कोसनेवालों की तादाद ज्यादा है. अब तो निगम के पदाधिकारी भी अभ्यस्त हो चुके हैं. पर, वाटर सप्लाइ पर एक अहम बिंदु पर कभी चर्चा ही नहीं होती.
दरअसल, मामला यह है कि बोरिंग से टंकियों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाये गये राइजिंग पाइप में ही लोगों ने अवैध कनेक्शन जोड़ लिया है. इसका नतीजा है कि लोगों के घरों की टंकियां भर ही नहीं पातीं और वैध कनेक्शनवाले लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाता. इसके लिए नगर निगम में कई बार कनेक्शन हटाने का निर्णय लिया गया. पर, मामला हर बार प्रशासनिक सहयोग तक आकर ठहर गया.
पुरानी पाइपलाइन की मरम्मत पर ध्यान नहीं: इसके अलावा शहर के नये इलाकों में पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है. पुराने पाइपलाइन की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री हर घर नल योजना के तहत नगर निगम को सभी घरों को एक कनेक्शन देना है.
लेकिन, यहां स्थिति यह है कि पहले से ही मेन सप्लाइ पाइपलाइन से कई घरों में एक से अधिक कनेक्शन लिये गये हैं. इसके बाद भी हजारों घरों में टंकी में पानी चढ़ाने के लिए मोटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. मोटर इस्तेमाल होने के बाद आगेवाले घरों को पानी मिलना बंद हो जाता है. हो सकता है कि 13 जून को नगर निगम की सशक्त समिति की बैठक में इस पर चर्चा हो जाये.
अवैध कनेक्शन हटाने में नहीं मिल रही सफलता : जल पर्षद के अधिकारियों की मानें, तो शहर के उत्तरी जोन में मुरलीहिल पहाड़ी पर बनी टंकी में पानी पहुंचाने वाले राइजिंग पाइप में तीन सौ कनेक्शन हैं. इन्हें हटाने के लिए कई बार निगम के अधिकारियों ने प्रयास किया, पर अवैध कनेक्शन हटाने में कामयाब नहीं हो सके.
अगर, राइजिंग पाइप से कनेक्शन हटा दिया जाये, तो इस टंकी में पानी भरने के लिए महज 50 एचपी के मोटर की जरूरत होगी. लेकिन, आज यहां 150 एचपी का मोटर लगाये जाने के बाद भी टंकी नहीं भर पा रही है. इसके कारण नगर निगम वार्ड नंबर दो से 11 वार्ड तक के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें