Advertisement
देश में शराब बंद कर दें, खुद कम हो जायेंगे सड़क हादसे
नीतीश ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की अपील गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां राज्य में शराबबंदी कानून को और सख्त बनाने का एलान किया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से देश भर में शराब पर प्रतिबंध लगाने की अपील की. उन्होेंने कहा कि गडकरी जी, पूरे देश में शराब बंद कर […]
नीतीश ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की अपील
गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां राज्य में शराबबंदी कानून को और सख्त बनाने का एलान किया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से देश भर में शराब पर प्रतिबंध लगाने की अपील की. उन्होेंने कहा कि गडकरी जी, पूरे देश में शराब बंद कर दीजिए. सड़क हादसों में स्वत: 32 -40% की कमी अा जायेगी.
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को सड़क हादसों पर एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक देश में हर दिन 1374 सड़क हादसे होते हैं, जिनमें 400 लोगों की मौत होती है. शहर के गांधी मैदान स्थित हरिहर स्टेडियम में आयोजित जीविका के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी उत्पाद नीति में सभी के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है. इसके बावजूद अगर कहीं कोई चूक रह गयी हो, तो आगामी मॉनसून सत्र में उसे भी ठीक कर लिया जायेगा. इस कानून में सरकार एक भी छेद नहीं रहने देगी. शराबबंदी के बाद से बिहार के लोगों की जीवनशैली में जो बदलाव आया है, राज्य सरकार उसके साथ समझौता नहीं कर सकती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी लागू हुए 70 दिन हो चुके हैं. आम लोगों के सहयोग से अभियान सफल चल रहा है. इसमें महिलाओं की अहम भूमिका है, जिसे बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, फिक्रमंद रहिएगा, तो इसेे कोई दबा नहीं पायेगा. सिर्फ बधाई मत दीजिए, अभियान के लिए सतर्क रहिए. शराबबंदी की राह पर बिहार अकेले चला है, पर आगे इससे और राज्य जुड़ेंगे. कारवां इतना बड़ा होगा कि एक दिन पूरा देश इस रास्ते पर चलेगा. अगले साल 2017 में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे हो जायेंगे. शराबबंदी की यह नीति उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि है.
बिहार में घट रहे हैं अपराध : सीएम ने एक रिपोर्ट की चर्चा की. इसके मुताबिक, देश भर के जेलों में बंद सजायाफ्ता कैदियों में 41% लोगों ने शराब के नशे में अपराध किया है. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि शराबबंदी देश में अपराध के ग्राफ को बहुत नीचे तक ले जा सकती है. सीएम ने बिहार के कुछ आंकड़ों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद हत्या के मामले में 32%, डकैती में 45%, फिरौती के लिए अपहरण में 78% व सड़क दुर्घटनाओं में 32% की कमी हुई है.
दूसरे राज्यों में दिखने लगा असर
उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी हुई, तो सुनने को मिला कि लोग झारखंड व यूपी में जाकर शराब पी रहे हैं. लेकिन यह चिंता तब दूर हो गयी, जब दूसरी खबर आयी कि इन पड़ोसी राज्यों में भी महिलाएं शराबबंदी की मांग कर गोलबंद होने लगी हैं. बाॅर्डर पार कर पीने जानेवाले लोगों को खदेड़ा जा रहा है.
झारखंड में कई महिला संगठनों ने मुझसे संपर्क किया है, यूपी के भी लोग संपर्क में हैं. जल्द ही इन राज्यों में जायेंगे. इन राज्यों में भी जिस तरह से आवाज उठ रही है, आनेवाले समय में वहां भी शराबबंदी होकर ही रहेगी. वह दिन भी दूर नहीं, जब देश भर में शराबबंदी के लिए आवाज उठने लगेगी और संभव है कि देश भर में शराब पर रोक लग भी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement