23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के सामने शराबबंदी पर महिलाएं साझा करेंगी अनुभव

गया: गया शहर स्थित गांधी मैदान में हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में शुक्रवार को होनेवाले जीविका के कार्यक्रम में मगध प्रमंडल में जीविका से जुड़ीं करीब 8000 महिलाएं शामिल होंगी. इनमें गया- 4500, औरंगाबाद-1000, जहानाबाद-1000, नवादा-1000, अरवल- 500 महिलाओं के शामिल होने की संभावना है. इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. वहीं, जीविका की […]

गया: गया शहर स्थित गांधी मैदान में हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में शुक्रवार को होनेवाले जीविका के कार्यक्रम में मगध प्रमंडल में जीविका से जुड़ीं करीब 8000 महिलाएं शामिल होंगी. इनमें गया- 4500, औरंगाबाद-1000, जहानाबाद-1000, नवादा-1000, अरवल- 500 महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.

इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. वहीं, जीविका की दीदीयां (महिलाएं) शराब के विरोध की कहानी साझा करेंगी. इसी कार्यक्रम में नवादा की कौशल्या देवी, जहानाबाद के हुलासगंज की संगीता देवी, गया के डोभी की गुड़िया देवी व औरंगाबाद-नवीनगर की लक्ष्मी देवी आदि महिलाएं अपने अनुभव साझा करेंगी. ये महिलाएं बतायेंगी कि कैसे उन लोगों ने शराब का अपने घर से ही विरोध शुरू किया था.

इसमें जिला प्रशासन से कैसे सहयोग मिला, वह भी बतायेंगी. स्टेडियम में सभी जिलों की जीविका समूह की महिलाओं द्वारा स्टाॅल लगाया जायेगा, जहां मानपुर का सत्तू व लहठी, नवादा के पकरीबरावां की बारा मिठाई, सिरदल्ला के बांस की टोकरी, नरहट का मशरूम व जहानाबाद के कंबल व बिंदी नजर आयेंगे. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा नुक्कड़ का भी प्रदर्शन किया जायेगा.

जनप्रतिनिधियों से जानेंगे जिले का हाल : दोपहर 12:30 बजे समाहरणालय में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सीएम नीतीश कुमार जिले का हाल जानेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में शामिल होनेवाले विधायक उनके क्षेत्र में चल रही सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट पेश करेंगे. खास कर राज्य सरकार द्वारा लागू योजनाओं की स्थिति अभी क्या है, इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा क्षेत्र की समस्या और उसके निदान के लिए क्या कदम उठाये जा सकते हैं. विधायक इस पर अपना विचार रखेंगे.
आदित्य के परिजनों से मिलेंगे सीएम
सीएम शाम चार बजे आयुक्त कार्यालय में मगध प्रमंडलीय स्तर की बैठक करेंगे. इससे पहले वह आदित्य सचदेवा के परिजनों से मिलने उनके आवास पर भी जा सकते हैं. इधर, बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों के वरीय पदाधिकारियों को शामिल होना है. बैठक में बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, लोक सेवा के अधिकार, बिजली व्यवस्था बेहतर करने, जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का निर्माण, जिले में कई प्रकार की तकनीकी शिक्षा से जुड़े काॅलेज की स्थापना आदि विषय पर समीक्षा होगी.
सीएम के कार्यक्रम
सुबह 10 बजे हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में जीविका समूह का कार्यक्रम.
12:30 बजे जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय में बैठक.
शाम चार बजे मगध प्रमंडल के सभी अधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय में बैठक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें