गया: आइटीइ (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में एडमिशन के लिए रविवार को शहर के आठ केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में शामिल हाेनेवाले अभ्यर्थियाें के एडमिट कार्ड पर ही निर्देश दिया गया था कि फुल शर्ट व जूते पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करना है. इसके बावजूद कई अभ्यर्थी फुल शर्ट व जूते में देखे गये.
नियमों का उल्लंघन करनेवाले अभ्यर्थियाें काे परीक्षा हॉल के बाहर जांच के दाैरान फुट शर्ट व जूते उतरवा कर हॉल में भेजा गया. फुल शर्ट जब उतरवाया गया, ताे पाया गया कि वह नकल करने के लिए परचे लेकर आये थे. इस परीक्षा में साै परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी थी, जाे अभ्यर्थियाें की हरकताें को कैमरे में कैद कर रहे थे. परीक्षा केंद्र के अंदर माेबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी ले जाने की मनाही थी.
परीक्षार्थियों की सख्ती से हुई जांच
आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा में धांधली राेकने के लिए अभ्यर्थियाें के प्रवेश पत्र ही कई निर्देश दिये गये थे. नियम का उल्लंघन करनेवालों की सख्ती से जांच की गयी, तो उनके पास नकल करनेवाले परचे मिले. ऐसे परीक्षार्थियों से फुल शर्ट व जूते उतरवा कर उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया.
डॉ अशाेक मेहता, प्राचार्य, हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल, गया