गया: जदयू की प्रमंडलीय संकल्प रैली 19 जनवरी को गांधी मैदान में है. इसे सफल बनाने के लिए नेता से कार्यकर्ता तक लगे हुए है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को संबोधित करेंगे. लेकिन जिले में चल रही योजनाओं को समय पर पूरा नहीं होने से सरकार को शिकायतें सुननी पड़ रही है.
इससे छवि धूमिल हो रही है. बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा में दिन भर व्यस्त रहे.
मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीआइजी बच्चू सिंह मीणा, जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, एडीएम, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तमाम विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव समेत राजधानी के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीधी बात कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में समय पर योजनाएं पूरी हों. इसका ध्यान रखें. कोई दिक्कत आ रही हो तो तत्काल समाधान करें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार प्रशासनिक स्तर पर ज्यादा सुनने को मिल रहा है.
यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसी हरकतों से बाज आयें. वैसे अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची बना कर उनके खिलाफ गोपनीय अभियान चलायें. समय पर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करें. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में एक ही आवेदक को कई बार चक्कर लगाना पड़ रहा है. यह गलत परंपरा है. इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. आरटीपीएस के मामले हर हाल में ससमय पूरा कर लिये जायें. उन्होंने कहा कि गया में क्राइम कंट्रोल का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए. बोधगया व गया अंतरराष्ट्रीय मानक का स्थल है. वहां कुछ होता है तो पूरी दुनिया पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. उन्होंने जीरो टालरेंस को पूरी तरह लागू करने पर बल दिया.