28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी संस्थान में पढ़ें, लेिकन प्लेसमेंट मेहनत पर ही निर्भर

गया: बिना पढ़े किसी को कुछ हासिल नहीं होनेवाला. कुछ बच्चे अच्छा करता हैं, पर कई अपनी पढ़ाई के दिखावे के कारण जिंदगी के भंवर में लटके रहते हैं. उक्त बातें प्रभात खबर के कैरियर फेयर के दौरान आइआइटी व एनआइटी के रैंक काउंसेलिंग सेमिनार में बोलते हुए साइक्रोग्राफिक सोसाइटी (रांची) के कैरियर काउंसलर विकास […]

गया: बिना पढ़े किसी को कुछ हासिल नहीं होनेवाला. कुछ बच्चे अच्छा करता हैं, पर कई अपनी पढ़ाई के दिखावे के कारण जिंदगी के भंवर में लटके रहते हैं. उक्त बातें प्रभात खबर के कैरियर फेयर के दौरान आइआइटी व एनआइटी के रैंक काउंसेलिंग सेमिनार में बोलते हुए साइक्रोग्राफिक सोसाइटी (रांची) के कैरियर काउंसलर विकास कुमार ने कही. श्री कुमार ने कहा कि काउंसेलिंग से पहले मानसिक तौर पर आपको पूरी तरह से तैयार होना होगा. आज हर स्टूडेंट्स आइआइटी का ख्वाब पाले है.

इसके लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण अपनी प्रतिभा को मूर्त रूप नहीं दे पाते. हर वर्ष दो लाख से अधिक विद्यार्थी एग्जाम में बैठते हैं, पर इनमें से महज 10 हजार का ही चयन होता है. उन्होंने कहा कि हर छात्र अगर अपने आप को उन 10 हजार में लाने की प्रतिज्ञा कर तैयारी करे, तो सफलता अवश्य मिलेगी. आज बिहार के विद्यार्थी भी अपनी प्रतिभा को उजागर कर अपना स्थान आइआइटी में बना रहे हैं.

अभी और भी प्रयास व मेहनत की आवश्यकता है, उसके बाद परिणाम अधिक अच्छे दिखेंगे. इस परीक्षा में दो-तीन अंकों के अंतर में ही रैंक में भारी उलटफेर हो जाता है. श्री कुमार ने कहा कि काउंसेलिंग के बाद ब्रांच चयन करने में सोच विचार कर फैसला लेना चाहिए. आइआइटी नहीं मिलने पर दरवाजे किसी के लिए बंद नहीं हो जाते. इसके बाद भी कई दरवाजे खुले रहते हैं. कोई शिक्षा खराब या बढ़िया नहीं होती. आपका परिश्रम उसका फल तय करता है.

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को कुछ करने के लिए कभी भी अंत समय तक हिम्मत नहीं हारना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में शिक्षा ग्रहण करें, प्लेसमेंट आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. यह दौर ऐसा होता है कि आपको परिवारवालों के सहयोग की आवश्यकता पल-पल होती है. इसके बिना सफलता की कल्पना करना मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें