27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया रोड रेज कांड : आदित्य हत्याकांड के आरोपी रॉकी की मां मनोरमा व पिता बिंदी को फिलहाल जमानत नहीं

गया : गया रोड रेज कांड के मुख्य आरोपी राॅकी यादव की मां व जदयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी की याचिका पर आज गया सत्र न्यायालय में सुनवाई टल गयी. सुनवाई की नयी तारीख 27 मई निर्धारित की गयी है. इस मामले में अदालत ने पुलिस से केस डायरी व लोकल केस रिपोर्ट की […]

गया : गया रोड रेज कांड के मुख्य आरोपी राॅकी यादव की मां व जदयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी की याचिका पर आज गया सत्र न्यायालय में सुनवाई टल गयी. सुनवाई की नयी तारीख 27 मई निर्धारित की गयी है. इस मामले में अदालत ने पुलिस से केस डायरी व लोकल केस रिपोर्ट की मांग की है. मनोरमा पर रॉकी को भगाने व घर में शराब रखने का आरोप है. वहीं दूसरी ओर, गया के एसीजेएम कोर्ट ने एमएलसी मनोरमा देवी के पति व आरोपी के पिता बिंदी यादव की जमानत याचिका भी आज खारिज कर दी है. उनकी जमानत याचिकागयाकी एसीजेएम कोर्ट चार ने खारिज की. बिंदी यादव पर आरोपी रॉकी को भगाने व सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है.

मुख्य आरोपी रॉकी की मां एमएलसी हैं और पिता इलाके के दबंग. पर, इस 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के बाद पूरा परिवार जेल में है. मनोरमा देवी को गया सेंट्रल जेल के महिला वार्ड में रखा गया है और कैदी नंबर 10460 है.

ध्यान रहे कि इस महीने की शुरुआत में गया में रोड पर कहासुनी में शहर के एक कारोबारी के बेटे आदित्य सचदेवा की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव का नाम सामने आया था. इस मामले में कई दिनों तक फरार रहने के बाद मनाेरमा देवी ने गया कोर्ट में समर्पण कर दिया था. उनके घर में पुलिस ने शराब भी जब्त की थी, जो बिहार में पूर्णत: प्रतिबंधित है.

आत्मसमर्पण के बाद मनोरमा देवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मनोरमा देवी का पूरा परिवार इस मामले में जेल में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें