छह महीने में काम पूरा करा लेना है. स्मरण हो कि वर्ष 2014-15 में श्मशान घाट से गायत्री घाट तक कुछ कामकाज कराया गया है. 79 लाख रुपये से 480 फुट घाट का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नगर विकास याेजना मद से शहर में छह अन्य कार्य कराये जाने हैं.
उनमें नाै लाख, 63 हजार, 197 रुपये से टिकारी राेड से दक्षिण लिंक पथाें का चाैड़ीकरण, नाै लाख, 19 हजार, 758 रुपये से मंगलागाैरी के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, 12 लाख, 20 हजार 124 रुपये की लागत से गुरुद्वारा राेड में सामुदायिक भवन व जनसुविधा का काम, सात लाख, 71 हजार, 91 रुपये की लागत से रानीगंज रैदानजी की मूर्ति के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, 13 लाख, 85 हजार 718 रुपये की लागत से बहुआरचाैरा में सामुदायिक भवन व जनसुविधा कार्य व 24 लाख, 11 हजार, 906 रुपये की लागत से गेवालबिगहा महादलित टाेले में सामुदायिक भवन व जनसुविधा कार्य कराना शामिल है. गेवालबिगहा स्थित महादलित टाेले में सामुदायिक भवन का काम चार महीने में और बाकी उपराेक्त याेजनाआें का काम महज तीन महीने में पूरा करने का टारगेट रखा गया है.