19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों का चयन कर स्थापित हो एकल स्कूल, खूबसूरती पर खर्च होंगे ” 1.27 कराेड़

गया kanchan.sinha@prabhatkhabar.in शहरी विकास योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री नगर विकास याेजना मद से वित्त वर्ष 2016-17 के लिए सात याेजनाएं ली गयी हैं. इसके लिए टेंडर आदि जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. ये सभी कार्य जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से कराये जाने हैं. इन कार्याें काे पूरा कराने के लिए […]

गया
kanchan.sinha@prabhatkhabar.in
शहरी विकास योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री नगर विकास याेजना मद से वित्त वर्ष 2016-17 के लिए सात याेजनाएं ली गयी हैं. इसके लिए टेंडर आदि जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. ये सभी कार्य जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से कराये जाने हैं. इन कार्याें काे पूरा कराने के लिए तीन से चार महीने का समय दिया गया है. उल्लेखनीय है कि विकास कार्यों के लिए कुल एक कराेड़, 27 लाख, 15 हजार, 994 रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है. इनमें राज्य याेजना/नागरिक सुविधा के तहत फल्गु नदी के किनारे गायत्री घाट से ब्राह्मणी घाट तक 50 लाख, 24 हजार, 200 रुपये से करीब 250 फुट घाट का निर्माण कराया जाना है.

छह महीने में काम पूरा करा लेना है. स्मरण हो कि वर्ष 2014-15 में श्मशान घाट से गायत्री घाट तक कुछ कामकाज कराया गया है. 79 लाख रुपये से 480 फुट घाट का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नगर विकास याेजना मद से शहर में छह अन्य कार्य कराये जाने हैं.

उनमें नाै लाख, 63 हजार, 197 रुपये से टिकारी राेड से दक्षिण लिंक पथाें का चाैड़ीकरण, नाै लाख, 19 हजार, 758 रुपये से मंगलागाैरी के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, 12 लाख, 20 हजार 124 रुपये की लागत से गुरुद्वारा राेड में सामुदायिक भवन व जनसुविधा का काम, सात लाख, 71 हजार, 91 रुपये की लागत से रानीगंज रैदानजी की मूर्ति के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, 13 लाख, 85 हजार 718 रुपये की लागत से बहुआरचाैरा में सामुदायिक भवन व जनसुविधा कार्य व 24 लाख, 11 हजार, 906 रुपये की लागत से गेवालबिगहा महादलित टाेले में सामुदायिक भवन व जनसुविधा कार्य कराना शामिल है. गेवालबिगहा स्थित महादलित टाेले में सामुदायिक भवन का काम चार महीने में और बाकी उपराेक्त याेजनाआें का काम महज तीन महीने में पूरा करने का टारगेट रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें