Advertisement
सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत, चार घायल
शेरघाटी/अामस: आमस के चंडीस्थान में बुधवार को अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से ऑटो पर सवार एक होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया भेजा गया है. घटना के लिए जिम्मेवार कंटेनर को […]
शेरघाटी/अामस: आमस के चंडीस्थान में बुधवार को अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से ऑटो पर सवार एक होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया भेजा गया है. घटना के लिए जिम्मेवार कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, हालांकि ड्राइवर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, गुरुआ के पकरी से चुनाव करा कर होमगार्ड जवान सत्येंद्र यादव व शिवशंकर सिंह ऑटो से शेरघाटी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चंडीस्थान में ऑटो व कंटेनर की टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो पर सवार जवान सत्येंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि वजीरंगज के हुड़ाही निवासी होमगार्ड जवान शिवशंकर सिंह घायल हो गये. हादसे में गुरुआ के करताही निवासी ऑटो चालक अनिल कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह व रामाशीष सिंह भी घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ ज्योति कुमार, डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व थानेदार साजिद हुसैन ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटायी और मौके से कंटेनर जब्त कर लिया. डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement