उन्होंने बताया कि बिहार, झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चेन्नई, पुदुचेरी व आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिकों व अन्य विषयों के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गये शोधपत्र पेश किये जायेंगे. ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ एजुकेशनल रिसर्च व शिक्षा विभाग (एमयू) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन नयी दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इसलामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी संकाय के शिक्षक सह नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के पूर्व चेयरमैन प्रो अख्तर सिद्दीकी करेंगे.
Advertisement
आज मगध विवि में पेश होंगे 28 विश्वविद्यालयों के शोधपत्र
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में शनिवार को ‘एक्सिलेंस इन एजुकेशन’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस में देश के 28 विश्वविद्यालयों के शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ धनंजय धीरज ने शुक्रवार को बताया है कि एमयू के कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक व शिक्षा […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में शनिवार को ‘एक्सिलेंस इन एजुकेशन’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस में देश के 28 विश्वविद्यालयों के शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे. शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ धनंजय धीरज ने शुक्रवार को बताया है कि एमयू के कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक व शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ इसराइल खां के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस में अब तक 16 राज्यों के 100 से अधिक शोधपत्र एमयू को मिल गये हैं.
’21वीं सदी में पठन-पाठन’ पर मंथन कल
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षा विभाग स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में इंटरनेशनल फोरम ऑफ रिसर्च इन एजुकेशन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ’21वीं सदी में पठन-पाठन’ विषय पर 15 मई को अंतरराष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस रखा गया है. इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अलावा दक्षिण अफ्रीका, कनाडा व थाईलैंड के शिक्षाविदों के शोधपत्रों की प्रस्तुति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement