इस अवसर पर महिलाओं व कार्यकर्ताओं द्वारा शराबबंदी पर कई गीत प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर वार्ड नंबर 19 की वार्ड पार्षद रामरतिया देवी व टोला सेवक मोती लाल मांझी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद व सुरेंद्र मांझी उपस्थित थे. वार्ड पार्षद रामरतिया देवी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से आमजन जागरूक होंगे व शराब का सेवन नहीं करेंगे. टोला सेवक मोती मांझी ने पूर्ण शराबबंदी को महादलितों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा की गयी अच्छी पहल बताया.
शराबबंदी से महादलित अपने हक अधिकार के लिए जागरूक होंगे. इस अभियान के 23वें दिन टिका बिगहा व उरैलपर मुहल्ले में महासंध की बचिया देवी, मुन्नी देवी, मीणा देवी, मालती देवी, बिमला देवी, बबीता देवी, चंपा देवी, कांति देवी, संगीता कुमारी व कमला देवी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने टिकाबिगहा व उरैलपर मुहल्ले में खबरदार जागरूकता रैली निकाल कर चोरी छिपे शराब का सेवन निर्माण व बिक्री के विरुद्ध विविध नारों से मुहल्लावासियों को सावधान किया गया.