इसके बाद उन्होंने नौकरी भी की, पर मन रमा नहीं. उन्होंने नौकरी छोड़ दी. उन्होंने कुछ दिन कोचिंग में पढ़ाया, तो कुछ दिन घरों में जाकर. पर, हर जगह वह अपने लक्ष्य को तलाशते रहे. इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का मन बनाया आैर तैयारी में जुट गये. पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली, पर उन्होंने हार नहीं मानी. दूसरे प्रयास में उन्होंने बाजी मार ली. एक बहन व दो भाइयों में अभिषेक का छोटा भाई इलाहाबाद से बीटेक कर नौकरी कर रहा है. अभिषेक के माता-पिता फिलहाल में पटना में रह रहे हैं.
Advertisement
इंजीनियरिंग के बाद नौकरी में नहीं रमा मन
खिजरसराय: खिजरसराय प्रखंड के रौनिया गांव के रिटायर्ड शिक्षक जयराम सिंह के बेटे अभिषेक कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 392 रैंक प्राप्त कर जिले व गांव का नाम रोशन किया है. अभिषेक की सफलता से परिवार के अलावा उनके रिश्तेदार व परिजन फूले नहीं समा रहे हैं. अभिषेक की प्रारंभिक […]
खिजरसराय: खिजरसराय प्रखंड के रौनिया गांव के रिटायर्ड शिक्षक जयराम सिंह के बेटे अभिषेक कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 392 रैंक प्राप्त कर जिले व गांव का नाम रोशन किया है. अभिषेक की सफलता से परिवार के अलावा उनके रिश्तेदार व परिजन फूले नहीं समा रहे हैं.
अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा गांव में हुई पूरी हुई. यसवंत उच्च विद्यालय, खिजरसराय से मैट्रिक की परीक्षा पास की. पटना से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी में जुट गये. 2006 में आइआइटी की परीक्षा में 1140 रैंक प्राप्त कर गुवाहाटी में इलेक्ट्रिकल व कम्यूनिकेशन विंग में दाखिला लेकर पास आउट हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement