19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इलाज के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा इधर-उधर

गया : जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से गया शहर में इलाज के लिए आनेवाले गरीब मरीजों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. शहर के मीर अबू सलेह रोड में जयशंकर क्लिनिक के जरिये मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जायेगा. जयशंकर क्लिनिक के उद्घाटन के मौके पर आये एम्स गया के डायरेक्टर डॉ एएन राय, […]

गया : जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से गया शहर में इलाज के लिए आनेवाले गरीब मरीजों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. शहर के मीर अबू सलेह रोड में जयशंकर क्लिनिक के जरिये मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जायेगा. जयशंकर क्लिनिक के उद्घाटन के मौके पर आये एम्स गया के डायरेक्टर डॉ एएन राय, शांति निकेतन एकेडमी के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत निश्चल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्रांति किशोर, आइएमए के डॉ एलएम सिंह, डॉ वाइके सिंह व डॉ सीताराम प्रसाद ने बताया कि मरीजों के इलाज को लेकर जयशंकर क्लिनिक काफी सहायक साबित होगा.

इधर, जयशंकर क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ नीरज कुमार ने बताया कि गरीब रोगियों के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बेहतर चिकित्सा से लोगों को लाभान्वित कराया जायेगा. कोंच थाने के चैनपुर गांव के रहनेवाले डॉ नीरज ने बताया कि गया उनका पैतृक जिला है.

एमबीबीएस की पढ़ाई कोलकाता मेडिकल कॉलेज से करने के बाद मेडिसिन में एमडी की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद दिल्ली स्थित जीबी पंत अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सीनियर रेसिडेंट, नयी दिल्ली स्थित आइएचबीए के न्यूरोलॉजी विभाग में सीनियर रेसिडेंट व होली फैमिली अस्पताल, नयी दिल्ली के मेडीसिन-आइसीयू विभाग में सीनियर रेसीडेंट के पद पर काम करने का मौका मिला. लेकिन, अपने पैतृक जिले की मिट्टी की खुशबू ने उन्हें गया तक खींच लिया. उन्होंने बताया कि अपने जीवन में प्राप्त किये अनुभवों से गरीबों की मदद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें