मतदान के पहले तैयारी का जायजा लेने टिकारी व टनकुप्पा पहुंचे डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनाेद कुमार सिंह व सिटी डीएसपी आलाेक कुमार सिंह सहित दल-बल ने स्थानीय अधिकारियाें के साथ बैठक की. डीएम ने दाेनाें प्रखंडाें के बीडीआे सह निर्वाची पदाधिकारी, उपनिर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य काे निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्राें पर वीडियाेग्राफी करायें. गुरुवार की रात तक सारी तैयारियां हर हाल में पूरी कर ली जायें.
संवेदनशील मतदान केंद्राें पर सख्त निगरानी रखें. सीपीएमएफ की टीम मतदान के दाैरान माेटरसाइिकल से क्षेत्र की सघन गश्ती करेगी. सभी सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र के दाे साै मीटर के दायरे में अनावश्यक भीड़ न रहे. वे रात में भ्रमणशील रह कर मतदान केंद्राें के निरीक्षण व आवश्यक निराेधात्मक कार्रवाई करेंगे. डीएम व एसएसपी ने गुरुवार की रात में ही टिकारी की संडा व मऊ पंचायताें का भ्रमण कर मतदान कार्य की तैयारी का निरीक्षण किया.