35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मताधिकार के इस्तेमाल का दिन: दो लाख 40 हजार 246 मतदाता डालेंगे अपने वोट

गया: जिले के टिकारी व टनकुप्पा प्रखंडाें की 33 पंचायताें के कुल 457 बूथाें पर शुक्रवार की सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. चुनाव में दाे लाख 40 हजार 246 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के पहले तैयारी का जायजा लेने टिकारी व टनकुप्पा पहुंचे डीएम कुमार रवि, […]

गया: जिले के टिकारी व टनकुप्पा प्रखंडाें की 33 पंचायताें के कुल 457 बूथाें पर शुक्रवार की सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. चुनाव में दाे लाख 40 हजार 246 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

मतदान के पहले तैयारी का जायजा लेने टिकारी व टनकुप्पा पहुंचे डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनाेद कुमार सिंह व सिटी डीएसपी आलाेक कुमार सिंह सहित दल-बल ने स्थानीय अधिकारियाें के साथ बैठक की. डीएम ने दाेनाें प्रखंडाें के बीडीआे सह निर्वाची पदाधिकारी, उपनिर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य काे निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्राें पर वीडियाेग्राफी करायें. गुरुवार की रात तक सारी तैयारियां हर हाल में पूरी कर ली जायें.

संवेदनशील मतदान केंद्राें पर सख्त निगरानी रखें. सीपीएमएफ की टीम मतदान के दाैरान माेटरसाइिकल से क्षेत्र की सघन गश्ती करेगी. सभी सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र के दाे साै मीटर के दायरे में अनावश्यक भीड़ न रहे. वे रात में भ्रमणशील रह कर मतदान केंद्राें के निरीक्षण व आवश्यक निराेधात्मक कार्रवाई करेंगे. डीएम व एसएसपी ने गुरुवार की रात में ही टिकारी की संडा व मऊ पंचायताें का भ्रमण कर मतदान कार्य की तैयारी का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें