गया : जिले में आज तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है. घटना जिले के बेलागंज थाना इलाके में घटी है जहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकरगड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है और शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ओवरटेक की वजह से हुई घटना
जानकारी के मुताबिक बेलागंज को जाने वाली बस तेज गति में थी और अपने से आगे चल रहे ऑटो को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास कर रही थी. ठीक उसी वक्त बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद घायल लोगों को वहां से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
बस में फंस गये थे शव
दुर्घटना के बाद मृतकों के शव बस में बुरी तरह फंसे हुए थे. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया है.