24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में रामगढ़ के दो मरे, सात लोग घायल

बोधगया: गया-डोभी रोड पर मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सहदेवखाप के पास शुक्रवार को एक जीप (जेएच 01एफ 3049) के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में जीप में सवार झारखंड के रामगढ़ जिले के नौ लोग घायल हो गये. घायलों में दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि सात लोगों की स्थिति खतरे […]

बोधगया: गया-डोभी रोड पर मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सहदेवखाप के पास शुक्रवार को एक जीप (जेएच 01एफ 3049) के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में जीप में सवार झारखंड के रामगढ़ जिले के नौ लोग घायल हो गये. घायलों में दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि सात लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

मरनेवालों की पहचान झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू थाने के आराकारू बेड़ा के रहनेवाले सुरेश राम के 26 वर्षीय बेटे (ड्राइवर) वीरेंद्र कुमार व रामगढ़ जिले के बिदये थाने के मनुआ गांव के रहनेवाले भिटकु राम के 32 वर्षीय बेटे रामकिशन राम के रूप में की गयी है. घायलों में रामगढ़ जिले के मनुआ निवासी विशाल राम, सुनील गोप, विशाल बेदिया, अजय बेदिया, उपेंद्र राम, रोशन मुंडा व रामप्रसाद बेदिया हैं.

बिहारशरीफ से लौट रहे थे सभी
मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि वाहन पर सवार सभी लोग शादी समारोह में बैंड-बाजा बजाते हैं. वे नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आयोजित एक शादी समारोह में बैंड-बाजा बजा कर रामगढ़ लौट रहे थे. इसी बीच सहदेवखाप के पास ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से जीप सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकरायी.

इस हादसे में जीप में सवार ड्राइवर समेत नौ लोग घायल हो गये. सूचना पर उनके नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां ड्राइवर वीरेंद्र कुमार व रामकिशुन राम की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अन्य सात घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंचे. दोनों शवों काे पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें