35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के मामले में अतरी विधायक के खिलाफ आरोप गठित

गया: हत्या के एक मामले में अतरी विधायक कुंती देवी के खिलाफ गया कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया है. गया व्यवहार न्यायालय के अपर लोक अभियोजक मसूद मंजर ने बताया कि अपर जिला व सत्र न्यायालय (चतुर्थ) ने आइपीसी की धारा 301 व 141 सहित विभिन्न धाराओं में आरोप गठित कर दिया है. इस […]

गया: हत्या के एक मामले में अतरी विधायक कुंती देवी के खिलाफ गया कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया है. गया व्यवहार न्यायालय के अपर लोक अभियोजक मसूद मंजर ने बताया कि अपर जिला व सत्र न्यायालय (चतुर्थ) ने आइपीसी की धारा 301 व 141 सहित विभिन्न धाराओं में आरोप गठित कर दिया है.

इस मामले में 19 मई से गवाही शुरू होगी. धाराओं के मुताबिक, अगर आरोप सही साबित हो जाता है, तो विधायक को उम्रकैद की सजा हो सकती है.

क्या है मामला
गौरतलब है कि फरवरी, 2013 में जदयू के अतरी के प्रखंड अध्यक्ष सुमिरक यादव की हत्या पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में विधायक कुंती देवी व उनके बेटे रंजीत यादव सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उल्लेखनीय है कि विधायक कुंती देवी के पति राजेंद्र यादव भी अतरी से विधायक रहे हैं. फिलहाल, वह भी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें