27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला: एमयू के शिक्षा विभाग में बीएड के विद्यार्थियों को पढ़ाने के मिले टिप्स लाएं व्यावहारिकता, होंगे सफल

समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है. प्रारंभिक शिक्षा विद्यार्थियों के भविष्य की आधारशिला है. कोर्स पूरा करने के साथ इन्हें व्यवहार में भी उतारना बेहद जरूरी है़ पाठ्यक्रम में पढ़ाये जानेवाले किसी भी विषय की गंभीरता को समझें, ताकि स्कूलों में टीचिंग के दौरान आप उसे बेहतर तरीके से पेश कर पायें. उस […]

समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है. प्रारंभिक शिक्षा विद्यार्थियों के भविष्य की आधारशिला है. कोर्स पूरा करने के साथ इन्हें व्यवहार में भी उतारना बेहद जरूरी है़ पाठ्यक्रम में पढ़ाये जानेवाले किसी भी विषय की गंभीरता को समझें, ताकि स्कूलों में टीचिंग के दौरान आप उसे बेहतर तरीके से पेश कर पायें. उस समय सबों अपने विवेक से ही काम लेना होगा. हर बातों की जानकारी पाठ्यक्रम से ही नहीं सीखी जा सकती.
बोधगया: पिछले दो दशकों से प्रारंभिक शिक्षा पर शोध करनेवाले भागलपुर स्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रो चंद्र भूषण प्रसाद सिंह ने मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षा विभाग में आयोजित कार्यशाला में बीएड के विद्यार्थियों को कई बिंदुओं पर टिप्स दिये. प्रो सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है. प्रारंभिक शिक्षा हर विद्यार्थियों के भविष्य की आधारशिला है. आप सभी एक कुशल शिक्षक बनने को लेकर यहां कोर्स कर रहे हैं. लेकिन, कोर्स पूरा करने के साथ व्यावहारिकता को अपने जीवन में उतारना भी बेहद जरूरी है.
व्यावहारिकता को अपने जीवन में उतार कर अपने आप को सफल साबित करने की काेशिश करें. पाठ्यक्रम में पढ़ाये जानेवाले किसी भी विषय बिंदु की गंभीरता को समझें, ताकि स्कूलों में टीचिंग के दौरान आप उसे बेहतर तरीके से पेश कर पायें. स्कूलों में टीचिंग के दौरान आपको स्वयं विवेक से काम लेना होगा. हर बातों की जानकारी पाठ्यक्रम से नहीं सीखी जा सकती. कई ऐसी बातें हैं, जो एक शिक्षक को अपने व्यावहारिक जीवन के आधार पर अपने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास करना होगा. कोई शिक्षक सफल होता है, जब वह विद्यालय में विद्यार्थियों की कठिनाइयों से रू-ब-रू होता है और उसका समाधान बेहतर तरीके से निकालता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें