21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में लगी आग, घाघर के लोगों ने छोड़ा गांव

जंगल में लगी आग, घाघर के लोगों ने छोड़ा गांव मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय से 12 किलाेमीटर दूर है गांव घाघर गांव तक जाने का कोई सही रास्ता तक नहीं प्रतिनिधि 4 माेहड़ा (गया)गया जिले के मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के घाघर गांव के पास जंगल में गुरुवार को आग लग गयी, जिससे भयभीत होकर लोगों ने […]

जंगल में लगी आग, घाघर के लोगों ने छोड़ा गांव मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय से 12 किलाेमीटर दूर है गांव घाघर गांव तक जाने का कोई सही रास्ता तक नहीं प्रतिनिधि 4 माेहड़ा (गया)गया जिले के मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के घाघर गांव के पास जंगल में गुरुवार को आग लग गयी, जिससे भयभीत होकर लोगों ने गांव छाेड़ दिया. देर रात तक जंगल में लगी आग नहीं बुझायी गयी थी.जानकारी के अनुसार, मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय से 12 किलाेमीटर दूर जंगल में स्थित घाघर गांव तक जाने का कोई सही रास्ता नहीं है. गुरुवार को जंगल में अचानक आग लग गयी, जिसके बाद भयभीत घाघर के लोग गांव छाेड़ कर भाग गये. गौरतलब है कि घाघर गांव तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को पहुंचने के लिए करीब दाे किलाेमीटर पैदल चलना हाेगा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी गांव तक नहीं पहुंच सकती है. ऐसे में जंगल में आग लगने पर गांव के लाेग भयभीत हाे गये. लोगों को लगने लगा कि जिस रफ्तार से आग बढ़ रही है, उससे पूरा गांव ही इसकी चपेट में आ जायेगा, तब वे कहां जायेंगे. इससे पहले लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर चले जाना ही उचित समझा. इस बारे में मोहड़ा सीओ सुमन कुमार ने बताया कि घाघर के लोगों ने जंगल में आग लगने की सूचना दी है. इस बारे में डीसीएलआर से बात हुई है. गांव तक दमकल नहीं पहुंचने की स्थिति में आग बुझाने के दूसरे इंतजाम पर भी विचार किया जा रहा है. इधर, बिकैपुर गांव के लाेगाें ने बताया कि पानी का काेई इंतजाम नहीं होने के कारण वे भी आग बुझाने में असमर्थ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें