गया: शहर के डेल्हा इलाके के धनिया बगीचा मुहल्ले में प्रस्तावित सामुदायिक भवन का मामला तूल पकड़ लिया है. यह मुहल्ला नगर के वार्ड नंबर 27 में स्थित है. यह सामुदायिक भवन 16 कट्ठा जमीन पर बनाया जाना है. पर, इसी जमीन पर एक जाति विशेष के लोगों ने कब्जा कर रखा है. इस कारण सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य बाधित है.
इस मुद्दे को लेकर पिछले 22 दिसंबर को मुहल्लावासियों ने एक बैठक की थी, जिसका नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने की थी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि भूमि को अतिक्रमणमुक्त करा कर अविलंब सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू कराया जाये, नहीं तो डीएम से सामने प्रदर्शन किया जायेगा.
इसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों मुहल्लावासियों ने हस्ताक्षर किया. पांच सदस्यीय शिष्टमंडल गुरुवार को डीएम बाला मुरुगन डी से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसके बाद डीएम ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. शिष्टमंडल में भाकपा-माले के जिला सचिव निरंजन कुमार, विनोद पासवान, मनोज पासवान, अक्षय यादव व दिलीप पासवान आदि शामिल थे.