10 को राजगीर में होगी एमयू की सीनेट की बैठकराज्यपाल के शामिल होने की उम्मीदवरीय संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) की सीनेट की बैठक 10 अप्रैल को राजगीर स्थित कन्वेंशन हॉल में होगी. यह जानकारी एमयू के सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सीनेट की बैठक में एमयू के वार्षिक बजट, प्रतिवेदन व लेखा-विवरणी संबंधित मामलों को रखा जायेगा. साथ संबंद्धन समिति में उठाये गये मुद्दों को भी सीनेट रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बैठक में एमयू व उसके अधीन आनेवाले कॉलेजों से संबंधित किसी भी बिंदु पर सीनेट सदस्य सवाल-जवाब करेंगे. साथ ही पिछले वर्ष 12 अप्रैल को सीनेट की बैठक के कार्यवृत की संपुष्टि की जायेगी. इधर, एमयू के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीनेट की बैठक में गवर्नर सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद के भी शामिल होने की उम्मीद है. अगर गवर्नर किसी कारणवश सीनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए, तो उनकी अनुपस्थिति में इसके लिए गवर्नर हाउस से संबंधित अधिकारी का नोटिफिकेशन होता है. लेकिन, बुधवार तक सीनेट की बैठक की अध्यक्षता से संबंधित किसी दूसरे अधिकारी का नोटिफिकेशन गवर्नर हाउस से नहीं हुआ है. इससे एमयू के प्रशासनिक महकमे में सूचना है कि सीनेट की बैठक में गवर्नर उपस्थित होंगे. सीनेट की बैठक को लेकर एमयू में तैयारियां जोरों से चल रही है. लेकिन, सीनेट की बैठक एमयू परिसर में आयोजित करने के बजाय राजगीर में होने के मामले पर एमयू में चर्चा का विषय बना है.
10 को राजगीर में होगी एमयू की सीनेट की बैठक
10 को राजगीर में होगी एमयू की सीनेट की बैठकराज्यपाल के शामिल होने की उम्मीदवरीय संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) की सीनेट की बैठक 10 अप्रैल को राजगीर स्थित कन्वेंशन हॉल में होगी. यह जानकारी एमयू के सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सीनेट की बैठक में एमयू के वार्षिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement