30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रियों को जागरूक करेंगे आरपीएफ के जवान

गया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेनों में यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार न हो. इसके लिए एक टीम गठित की गयी है. टीम में 10 जवान शामिल हैं. टीम में शामिल जवान सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों को पोस्टर के माध्यम से नशाखुरानी के प्रति जागरूक करेंगे. टीम द्वारा सुबह व […]

गया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेनों में यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार न हो. इसके लिए एक टीम गठित की गयी है. टीम में 10 जवान शामिल हैं. टीम में शामिल जवान सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों को पोस्टर के माध्यम से नशाखुरानी के प्रति जागरूक करेंगे. टीम द्वारा सुबह व शाम में अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर यात्रियों को किसी व्यक्ति पर शक हो, तो तुरंत जवानों से मदद ले सकते हैं. जवान यात्रियों की मदद करने के लिए ट्रेनों की बोगियों में रहेंगे.
पुरानी टीम करेगी प्लेटफॉर्माें की सुरक्षा : पूर्व में बनायी गयी टीम अब स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों की सुरक्षा करेगी. टीम में शामिल जवान यात्रियों को चोर, पॉकेटमार व अन्य असामाजिक तत्व के लोगों के शिकार होने से बचायेंगे. अगर यात्रियों को प्लेटफॉर्मों पर किसी प्रकार की कोई समस्या होगी. हर टीम में एक सीनियर पदाधिकारी शामिल रहेंगे.
रिजर्वेशन काउंटर पर की गयी आठ जवानों की तैनाती : रिजर्वेशन काउंटर पर आठ जवानों की तैनाती की गयी है. सुबह में चार व शाम में चार जवान तैनात रहेंगे. जवानों दलालों पर नजर रखेंगे. किसी पर शक होने पर अपने वरीय पदाधिकारियों को मोबाईल के जरिये सूचना देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें