गया: चार माह के वेतन भुगतान पर सहमति बनने के बाद जल पर्षद के कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल वापस लेने की घोषणा की.
इससे पहले नगर निगम कार्यालय में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर ने कर्मचारी नेता अमृत प्रसाद के साथ बैठक की, जिसमें वेतन भुगतान पर सहमति बनी. इसके बाद कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया. गौरतलब है कि नगर निगम के जल पर्षद विभाग में काम कर रहे दैनिक मजदूरों को पिछले 20 महीनों से वेतन नहीं मिला है. इससे नाराज कर्मचारियों ने 23 तारीख को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी.
इससे शहर में जलापूर्ति व्यवस्था बिगड़ते देख डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने बैठक कर हड़ताल खत्म कराया. डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों के चार माह का वेतन भुगतान गुरुवार तक कर दिया जायेगा.