गांववालों का उग्र रूप देख किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. बोधगया डीएसपी रविशंकर प्रसाद व मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले के बारे में पता लगाया. डीएसपी व थानाध्यक्ष ने कैशियर, युवती व गांववालों की बातें सुनीं.
लंबी बातचीत के बाद बैंक कैशियर युवती से शादी करने को राजी हो गया. मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बुधवार की रात बताया कि बैंक कैशियर दिलीप कुमार युवती से शादी करने को राजी हो गया. गांववालों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गयी.