Advertisement
बीएसएनएल की वाइ-फाइ सेवा शुरू
महाबोधि मंदिर को हाइटेक करते हुए शनिवार को उसके आसपास के क्षेत्रों में वाइ-फाइ सेवा शुरू कर दी गयी. देश-दुनिया से आनेवाले सैलानी अब इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकते हैं. हालांकि इस सर्विस का विधिवत उद्घाटन अभी बाकी है. बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर में देश-दुनिया के कोने-कोने से आनेवाले पर्यटकों के लिए अब […]
महाबोधि मंदिर को हाइटेक करते हुए शनिवार को उसके आसपास के क्षेत्रों में वाइ-फाइ सेवा शुरू कर दी गयी. देश-दुनिया से आनेवाले सैलानी अब इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकते हैं. हालांकि इस सर्विस का विधिवत उद्घाटन अभी बाकी है.
बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर में देश-दुनिया के कोने-कोने से आनेवाले पर्यटकों के लिए अब वाइ-फाइ की सुविधा शनिवार से शुरू कर दी गयी. बिहार में महाबोधि मंदिर पहला धार्मिक स्थल है, जहां भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) व क्वाडजेन नामक कंपनी की संयुक्त साझेदारी में वाइ-फाइ व इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गयी है.
हालांकि, केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा की गयी इस नयी सेवा का उद्घाटन अगले सप्ताह केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे. लेकिन, अनौपचारिक रूप से बीएसएनएल के अधिकारियों ने शनिवार को संबंधित उपकरणों को ऑन कर दिया और वाइ-फाइ व इंटरनेट सेवा से संबंधित नेटवर्क की जांच-पड़ताल की. इस सुविधा को लेकर बीएसएनएल द्वारा महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) कार्यालय के पास हॉट स्पॉट एक्सेस प्वांइट के रूप में चिह्नित की गयी जगहों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाये गये हैं.
बीटीएमसी के सचिव के साथ अधिकारियों की वार्ता : शनिवार को महाबोधि मंदिर पहुंचे बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक अमूल्या प्रसाद, मंडल अभियंता पी धनराज, उपमंडल अभियंता ताहिर इकबाल नेजामी, उपमंडल अभियंता कमर आलम, उपमंडल अभियंता पंकज कुमार व उपमंडल अभियंता संजय कुमार दिवाकर ने बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे के साथ बीटीएमसी कार्यालय में बैठक की और महाबोधि मंदिर परिसर में शुरू की जानेवाली वाइ-फाइ व इंटरनेट सेवा से संबंधित बिंदुओं पर बातचीत की. बीएसएनएल के अधिकारियों ने बीटीएमसी के सचिव के साथ महाबोधि मंदिर, भवन निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सहित आसपास के इलाके का भ्रमण किया और वहां शुरू की गयी वाइ-फाइ व इंटरनेट सेवा से संबंधित नेटवर्क की जांच की.
क्या कहते हैं बीएसएनएल के अधिकारी
बीएसएनएल के उपमंडल अभियंता ताहिर इकबाल नेजामी ने बताया कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक जगहों पर बीएसएनएल की वाइ-फाइ सेवा शुरू की जायेगी. उसी योजना के तहत बिहार में एकमात्र महाबोधि मंदिर को चुना गया था. महाबोधि मंदिर परिसर के 100 मीटर के दायरे में वाइ-फाइ सर्विस शुरू हो गयी है.
लेकिन, इसका उद्घाटन अगले सप्ताह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे. उन्होंने बताया कि वाइ-फाइ सेवा से संबंधित उपकरणों को स्थापित करने के लिए बीटीएमसी के दफ्तर के पास तीन जगहों को हॉट स्पॉट एक्सेस प्वाइंट के रूप में चिह्नित किया गया और वहां उपकरण लगाये गये हैं.
लेकिन, भविष्य में हॉट स्पॉट एक्सेस प्वाइंट की संख्या और बढ़ायी जायेगी, ताकि देश-दुनिया के कोने-कोने से महाबोधि मंदिर आनेवाले पर्यटकों को बेहतर नेटवर्क के साथ सर्विस मिले. उन्होंने बताया कि इस सेवा का लाभ लेनेवाले उपभोक्ताओं को 30 दिनों में 15 मिनट तक नि:शुल्क सर्विस मिलेगी. 15 मिनट पूरा होने के बाद उन्हें चार्ज देना होगा. उन्होंने बताया कि सेवा को लेकर संबंधित चार्ज की सूचना जल्द ही बोधगया में पोस्टर व बैनरों के जरिये सार्वजनिक कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement