21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर हाेनेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

गया:बिहार दिवस की तैयारी की समीक्षा काे लेकर शुक्रवार काे समाहरणालय में डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में अधिकारियाें की बैठक हुई. बैठक में 22 मार्च काे जिला प्रशासन की आेर से आयाेजित कई कार्यक्रमाें के बारे में बताया गया. इनमें टॉवर चाैक से गांधी मैदान तक सुबह सात बजे रन फॉर बिहार, 10 बजे […]

गया:बिहार दिवस की तैयारी की समीक्षा काे लेकर शुक्रवार काे समाहरणालय में डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में अधिकारियाें की बैठक हुई. बैठक में 22 मार्च काे जिला प्रशासन की आेर से आयाेजित कई कार्यक्रमाें के बारे में बताया गया.

इनमें टॉवर चाैक से गांधी मैदान तक सुबह सात बजे रन फॉर बिहार, 10 बजे से हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में हस्तकला व कृषि प्रदर्शनी व साढ़े 11 बजे जिला स्कूल कैंपस में पेंटिंग व वाद-विवाद प्रतियाेगिता हाेगी. डीएम ने बताया कि शाम पांच बजे हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में समाराेह का उद्घाटन हाेगा.

इसमें पीएचइडी सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह के अलावा सांसद हरि मांझी, सुशील कुमार सिंह व डॉ अरुण कुमार के अलावा विधायक व विधान पार्षद मौजूद हाेंगे. शाम साढ़े पांच बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद व अन्य राज्यस्तरीय व स्थानीय कलाकाराें भाग लेंगे. उन्हाेंने अधिकारियाें काे निर्देश दिया कि हाेली का त्याेहार हाेने की वजह से अभी से कार्यक्रम काे लेकर जुट जाना हाेगा. उन्हाेंने अधिकारियाें काे अलग-अलग जिम्मेवारियां साैंपी आैर समय पर सभी तैयारियां कर लेने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें