Advertisement
उपेक्षा: 12 सैरातों की नहीं हुई बंदोबस्ती, नगर निगम ही करेगा वसूली, निगम की वसूली में धांधली !
निगम एक ओर राजस्व बढ़ोतरी की दिशा में कदम उठाने का दावा करता है, तो दूसरी ओर विभागीय वसूली में निगम को सैरातों से राजस्व का घाटा हो रहा है. बोर्ड की बैठक में राजस्व वसूली पर जोर देने की बात कही जाती है. बावजूद इसके कोई पहल नहीं की जाती. गया: निगम द्वारा केदारनाथ […]
निगम एक ओर राजस्व बढ़ोतरी की दिशा में कदम उठाने का दावा करता है, तो दूसरी ओर विभागीय वसूली में निगम को सैरातों से राजस्व का घाटा हो रहा है. बोर्ड की बैठक में राजस्व वसूली पर जोर देने की बात कही जाती है. बावजूद इसके कोई पहल नहीं की जाती.
गया: निगम द्वारा केदारनाथ मार्केट व चौक ऑटो स्टैंड समेत 19 जगहों की बंदोबस्ती के लिए निगम द्वारा 15 मार्च की तिथि निश्चित की गयी थी. पर, किसी ठेकेदार ने इसके लिए दिलचस्पी ही नहीं दिखायी. नतीजा हुआ कि उक्त दोनों जगहों समेत 12 सैरातों की बंदोबस्ती नहीं हो सकी.
उल्लेखनीय है कि पहले के दो वित्तीय वर्ष में केदारनाथ मार्केट व चौक ऑटो स्टैंड सैरात से विभागीय वसूली का आंकड़ा देखा जाये, तो निगम को लाखों का घाटा उठाना पड़ा है. निगम द्वारा तय की गयी बंदोबस्ती राशि के बराबर भी दोनों सैरातों से विभागीय वसूली नहीं की जा सकी. वित्तीय वर्ष 2016-17 में भी कई सैरातों की बंदोबस्ती के लिए किसी ठेकेदार ने रूचि नहीं दिखायी है. इस वित्तीय वर्ष में सैरातों की बंदोबस्ती नहीं होने से इन सैरातों से विभागीय वसूली की संभावना अधिक हो गयी है.
बोर्ड की बैठक में भी उठा था मामला : बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने केदारनाथ मार्केट में विभागीय वसूली में हो रही धांधली का मामला उठाया था. विभागीय वसूली के लिए कर्मचारी परिवर्तन का भी मामला उठा था. बैठक में पूर्व मेयर ने मार्केट प्रभारी पर आरोप लगाया था. कटाक्ष किया था कि वह निगम को नीलाम ही कर देंगे.
बैठक में पार्षद लालजी प्रसाद ने केदारनाथ में बनी दुकान का भी मामला उठाया था. श्री प्रसाद ने बैठक में मार्केट में छोटी-बड़ी 100 दुकानें होने का दावा किया था. हालांकि, मार्केट प्रभारी ने बैठक में 49 दुकानों की ही बात स्वीकारी थी.
जिन सैरातों की हुई बंदोबस्ती : निगम द्वारा सैरातों की बंदोबस्ती के लिए हुई निगम सभागार में आयोजित 15 मार्च की बैठक में मानपुर पेहानी-एक, मानपुर पेहानी-दो, गोपालगंज ग्राउंड रेंट, सिकरिया मोड़ बस स्टैंड, शहीद रोड पार्किंग, होल्डिंग-पोल व बोर्ड सहित सात सैरातों की ही बंदोबस्ती की जा सकी. अन्य 12 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए किसी ठेकेदार ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. निगम इन सैरातों की बंदोबस्ती के लिए बाद में तिथि तय करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement