Advertisement
700 लीटर देसी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
दबिश. आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी गया : आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के एसएलआर कोच से शनिवार को सात सौ लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये रोशन कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के मिरचइया गली व मुन्ना यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हारटोला के रहनेवाले हैं. दोनों […]
दबिश. आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी
गया : आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के एसएलआर कोच से शनिवार को सात सौ लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये रोशन कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के मिरचइया गली व मुन्ना यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हारटोला के रहनेवाले हैं. दोनों ट्रेन से 20-20 लीटर वाले गैलन में महुआ से निर्मित शराब लेकर गया आ रहे थे.
रेल थाना इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि ये लोग झारखंड-बिहार सीमा से महुआ निर्मित शराब लेकर गया आते थे व अवैध कारोबार करते थे. दोनों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गया स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंची रेल डीआइजी मंजु झा ने ट्रेनों से अवैध रूप से लायी जानेवाली शराब पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. इसके बाद छापेमारी तेज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि शराब के ऐसे कारोबारियों द्वारा पहले भी ट्रेनों के माध्यम से गया तक अवैध रूप से शराब पहुंचाने का काम किया जाता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement