27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: फतेहपुर के अंदर बाजार में जेवर की वर्कशॉप में चोरी, ले गये तीन लाख के गहने

इसमें कहीं कोई शक नहीं है कि जिले में चोरों व डकैतों का मनोबल बुलंद है. उनके लिए किसी घर या दुकान को निशाना बना लेना कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है. वे जब चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की एक भी ऐसी एक्टीविटी ऐसी नहीं है, जिससे कहा जा सके […]

इसमें कहीं कोई शक नहीं है कि जिले में चोरों व डकैतों का मनोबल बुलंद है. उनके लिए किसी घर या दुकान को निशाना बना लेना कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है. वे जब चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की एक भी ऐसी एक्टीविटी ऐसी नहीं है, जिससे कहा जा सके कि जिले में पुलिस अपने कामकाज को लेकर चौकस व सजग है.
फतेहपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंदर बाजार में जनार्दन प्रसाद भदानी की वर्कशॉप में चोरों ने मंगलवार की रात धावा बोल दिया. ताला तोड़ कर करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर उड़ा लिये और जाते-जाते साथ लाये दूसरा ताला लगा दिया.
बुधवार की सुबह जब कारीगर काम करने पहुंचे, तो उन्होंने गेट पर दूसरा ताला लगा देखा. साथ ही, ऊपर जानेवाले रास्ते के सभी दरवाजे खुले मिले. चोरी की आशंका पर घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी लालमणि दूबे मौके पर पंहुचे और मामले की छानबीन की. दूसरा ताला लगा होने के कारण पुलिस ने डॉग स्कवाड के आने तक दुकान को सील कर दिया. हालांकि, डॉग स्कवाड से भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.
इधर, जांच-पड़ताल के बाद पुुलिस ने बताया कि चोरों ने सभी तालों को गैस कटर से काटा है. उन्होंने तिजोरी से 100 ग्राम सोने व 250 ग्राम चांदी के जेवर निकाल लिये. थानाप्रभारी लालमणि दूबे ने बताया कि चोरों ने लोगों को भ्रमित करने के लिए बाहर से ताला लगा दिया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही, चोरों को पकड़ लिया जायेगा. दोपहर बाद मानपुर सर्किल इंस्पेक्टर हरि हाजरा व बोधगया के पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान भी मौके पर पहुंचे.
बचीं सिर्फ सर्राफा की ही दुकानें
अंदर बाजार में अब सिर्फ सर्राफा की ही दुकानें बची हैं. लगातार हो रही चोरी, लूट व डकैती से डरे-सहमे लोग दूसरी जगह दुकान खाेलने को विवश हो गये. लोगों को कहना है कि पहले यह बाजार काफी गुलजार रहता था, पर अब लोग एक-दूसरे को अविश्वास की नजर से देखते हैं. उल्लेखनीय है कि 2012 में भी उनकी दुकान में भीषण चोरी हुई थी. इसके अलावा उन्हीं की दुकान में एक बार लूट व दो बार चोरी की कोशिश की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें