23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग छात्रा रेप मामला : विधायक के चार करीबी हिरासत में

कार्रवाई. राजबल्लभ के घर की कुर्की के समय जमे रहे डीआइजी व एसपी मानपुर (गया) : नाबालिग छात्रा के साथ रेप के आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद की गिरफ्तारी की रविवार को गया जिले में दिन भर चर्चा होती रही. नवादा व नालंदा जिलों के अलावा पड़ाेसी राज्य झारखंड व गया में भी विधायक के […]

कार्रवाई. राजबल्लभ के घर की कुर्की के समय जमे रहे डीआइजी व एसपी

मानपुर (गया) : नाबालिग छात्रा के साथ रेप के आरोपित नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद की गिरफ्तारी की रविवार को गया जिले में दिन भर चर्चा होती रही. नवादा व नालंदा जिलों के अलावा पड़ाेसी राज्य झारखंड व गया में भी विधायक के मौजूद होने की आशंका को लेकर पुलिस ने रविवार की दाेपहर बाद गया में भी दबिश दी.

इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो से जा रहे चार लोगों को हिरासत में लिया. चारों विधायक के करीबी बताये जाते हैं. चारों को हिरासत में लिये जाने के बाद चर्चा होने लगी कि पुलिस ने विधायक को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि राजबल्लभ नहीं, बल्कि उनके करीबी काे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस फिलहाल हिरासत में लिये गये लोगों के नाम बताने से इनकार कर रही है. इधर, मुफस्सिल थाने में चर्चा होती रही कि विधायक गया जिले में ही कहीं हैं.

गौरतलब है कि पुलिस काे जानकारी मिली थी कि विधायक गया से रविवार काे नवादा की सीमा में प्रवेश करनेवाले हैं. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने सख्त पहरा लगा रखा था. पुलिस को जिस गाड़ी का लाेकेशन मिला था, उस पर उनके करीबी चार लाेग जरूर मिले, पर राजबल्लभ नहीं थे. हिरासत में लिये गये लाेगाें में एक का नाम मास्टर साहब बताया जाता है.

पत्नी ने बताया बेकसूर

पटना. नवादा में विधायक राजबल्लभ यादव के घर की कुर्की-जब्ती होने के बाद उनकी पत्नी विभा यादव समर्थन में आयी हैं. पत्नी ने अपने पति को बेकसूर बताया है. साथ ही सरकार व पुलिस प्रशासन पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. इसके लिए उन्होंने तर्क दिया है कि उनके पति का नाम प्राथमिकी में भी दर्ज नहीं है. इसके अलावा जिसने यह आरोप लगाया है, उसके 164 के बयान में भी उनके पति का नाम नहीं है. जिस घटनास्थल का जिक्र हो रहा है, वह उनके घर से 15 किलोमीटर दूर है. मेडिकल रिपोर्ट में भी कहीं भी चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. इससे यह स्पष्ट है कि उनके पति को फंसाया जा रहा है.

मां ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप

राजबल्लभ प्रसाद की मां ने पुलिस पर परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है. उन्होंने कुर्की-जब्ती के दौरान मीडिया को दिये अपने बयान में कही है कि राजबल्लभ कभी ऐसा नहीं था. राजबल्लभ को दबंग-दबंग कहकर विरोधी लोग परेशान कर रहे हैं.

बिहारशरीफ से पुलिसकर्मियों के साथ आये थे मजदूर भी

घटना के दिन से अब तक

– 6 फरवरी पथरा इंगलिश में विधायक आवास पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना

– 9 फरवरी बिहारशरीफ महिला थाने में पीड़ित छात्रा ने करायी एफआइआर

– 10 फरवरी को नालंदा पुलिस ने पीड़िता को गिरियक व पथरा इंगलिश स्थल की पहचान करायी

– 13 फरवरी को पीड़िता ने फोटो देख कर राजबल्लभ की पहचान की

– 14 फरवरी बॉयोलोजिकल जांच के लिए पथरा इंगलिश पहुंची फोरेंसिक जांच टीम

– 15 फरवरी को सुलेखा के कथित पति अरुण को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया

– 15 फरवरी को राजद ने विधायक राजबल्लभ प्रसाद को पार्टी से किया निलंबित

– 16 फरवरी राजद

जिलाध्यक्ष ने विधायक के 18 फरवरी को सरेंडर करने की घोषणा की

– 16 फरवरी कोर्ट से वारंट हासिल कर पथरा इंगलिश पहुंची फोरेंसिक जांच टीम

– 17 फरवरी अग्रिम जमानत के लिए विधायक के अधिवक्ता ने न्यायालय में दायर की याचिका

– 18 फरवरी घोषणा के अनुरूप विधायक ने नहीं किया सरेंडर खाक छानती रही पुलिस.

– 19 फरवरी नालंदा पुलिस ने विधायक के बेटे अखिलेश यादव व सुलेखा के दामाद संदीप को लिया हिरासत में.

– 20 फरवरी को अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

– 22 फरवरी कोर्ट ने विधायक के संपत्ति जब्त करने को लेकर जारी किया इश्तेहार

– 23 फरवरी नालंदा पुलिस ने विधायक के नवादा आवास व बिहारशरीफ में सुलेखा के घर में चिपकाया इश्तेहार

– 25 फरवरी कांड की मास्टर माइंड रही सुलेखा परिवार सहित गिरफ्तार

– 26 फरवरी फोरेंसिक टीम ने दोबारा की घटना स्थल की जांच

– 27 फरवरी बिहारशरीफ न्यायालय ने विधायक की संपत्ति काे कुर्क करने का जारी किया आदेश

– 28 फरवरी न्यायालय के आदेश पर नालंदा पुलिस ने जब्त की विधायक की संपत्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें