Advertisement
बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत, सड़क जाम
गया : गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर बुधवार की सुबह करीब सात बजे खिरियावां गांव के पास सड़क पार करने के दौरान फतेहपुर के इचा गांव के रहनेवाले 50 वर्षीय विजय सिंह को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल विजय सिंह की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते […]
गया : गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर बुधवार की सुबह करीब सात बजे खिरियावां गांव के पास सड़क पार करने के दौरान फतेहपुर के इचा गांव के रहनेवाले 50 वर्षीय विजय सिंह को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल विजय सिंह की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी.
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर आवाजाही ठप कर दी. मृतक विजय सिंह खिरयावां गांव में अपने रिश्तेदार सरयू सिंह के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होने आये थे. रिसेप्शन बुधवार की शाम में था.
सरयू सिंह के भाई शंकर सिंह (मृतक के बहनोई) ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे विजय सिंह उनकी दुकान से लोटा में पानी लेकर शौच के लिए नदी की तरफ जा रहे थे. सड़क पार करने के दौरान बोधगया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने विजय सिंह को टक्कर मार दी.
इसमें बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गये. इनमें से एक युवक इंटर की परीक्षा देने जा रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परीक्षार्थी को तो जाने दिया, लेकिन बाइक चला रहे दूसरे युवक को पकड़ लिया. लेकिन, घायल विजय सिंह को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान पकड़ा गया युवक भी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. हालांकि, लोगों ने बाइक जब्त कर ली है.
उधर, विजय सिंह की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व खिरियावां के लोगों ने रोड जाम कर आगजनी भी की. मुआवजे की मांग पर अड़े परिजनों ने सुबह के 10 से दोपहर के एक बजे तक रोड जाम रखा. मेडिकल इंस्पेक्टर लालबिहारी पासवान व नगर प्रखंड के बीडीओ संजीव कुमार लोगों को जाम हटाने के लिए समझाते रहे.
अंत में डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटावाया. इस दौरान मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये.
इंस्पेक्टर ने बताया कि जब्त बाइक के आधार पर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. फिलहाल बाइक चला रहे युवक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, विजय सिंह धनबाद में रह कर व्यवसाय करते थे. उनके दो बेटे व दो बेटियां भी हैं. घटना के बाद खिरियावां गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. रिसेप्शन की खुशी गम में तब्दील हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement