Advertisement
जंकशन पर पानी के लिए वेंडिंग मशीन शीघ्र
गया: मंडल रेल प्रबंधक विद्याभूषण ने सोमवार को कहा कि गया जंकशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्मों पर रुकनेवाली ट्रेनों व उनके ठहराव को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन खुलने के डर से यात्री ट्रेनों से उतर नहीं पाते […]
गया: मंडल रेल प्रबंधक विद्याभूषण ने सोमवार को कहा कि गया जंकशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्मों पर रुकनेवाली ट्रेनों व उनके ठहराव को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन खुलने के डर से यात्री ट्रेनों से उतर नहीं पाते हैं. उनकी सुविधा को ध्यान में रख कर पहल की जा रही है़.
लगेगी टिकट वेंडिंग मशीन भी : डीआरएम ने बताया कि स्टेशन परिसर के यूटीएस के पास जल्द ही दो टिकट वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. पहले चरण में एक ही मशीन लगेगी. तैयारी चल रही है. इससे यात्रियों को लाइन में लगने से छुटकारा मिल सकेगा. मशीन लगाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है.
प्लेटफॉर्मों का जाना हाल : गया जंकशन का निरीक्षण करने आये डीआरएम ने सभी प्लेटफॉर्मों का हाला जाना. निरीक्षण के दौरान फूड प्लाजा, टी-स्टाॅल, सफाईकर्मियों व आसपास के परिसरों को भी देखा. बेहतर साफ-सफाई आदि के निर्देश भी दिये. प्लेटफॉर्म नौ का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने रेलवे अस्पताल का भी निरीक्षण किया. मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी है. उन्होंने बताया कि लोको कॉलोनी में खेलने के लिए मैदान बनाया जायेगा.
यात्रियों के लिए बनाया जायेगा लाउंज : जंकशन स्थित जीआरपी व आरपीएफ ऑफिसों के बीच में यात्रियों के लिए लाउंज बनाया जायेगा. इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. डीआरएम ने बताया कि 50-70 लाख रुपये की लागत से लाउंज बनाया जायेगा. इसके लिए टिकट लेना होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अप्रैल से इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू होगा. उन्होंने बताया कि गया जंकशन को 2017 तक एक नया लुक दिया जायेगा. डीआरएम ने फूड प्लाजा व टी-स्टॉल सहित अन्य दुकानदारों को निर्देश दिया कि खाने-पीने के सामान की गुणवत्ता व रेट पर ध्यान रखें. कहीं पर भी गड़बड़ी मिलने पर सीधे लाइसेंस रद्द किया जायेगा. साफ-सफाई व अनुशासन का विशेष ध्यान रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement