Advertisement
एमयू छात्र राजद अध्यक्ष फरार
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के रसायन विभाग में आयोजित फिजियोथरेपी की परीक्षा के दौरान हंगामा व तोड़-फोड़ करने के आरोपित एमयू छात्र राजद अध्यक्ष संतोष यादव पुलिस की पकड़ से दूर है. एमयू के छात्रावास में स्थित अपने कमरे से छात्र राजद अध्यक्ष फरार है. मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस संतोष को गिरफ्तार करने के […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के रसायन विभाग में आयोजित फिजियोथरेपी की परीक्षा के दौरान हंगामा व तोड़-फोड़ करने के आरोपित एमयू छात्र राजद अध्यक्ष संतोष यादव पुलिस की पकड़ से दूर है. एमयू के छात्रावास में स्थित अपने कमरे से छात्र राजद अध्यक्ष फरार है.
मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस संतोष को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन, अब तक वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है. अब पुलिस उसके पैतृक गांव व उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी करने की तैयारी में जुटी है. सोमवार को मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि संतोष को गिरफ्तार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में ही नहीं आ रहा है.
संतोष का एक ठिकाना वजीरगंज थाना इलाके में भी है. उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. अगर संतोष ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया या उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जायेगी.
कोर्ट से जमानत लेने की तैयारी में दोनों छात्र
रसायन विभाग में विगत गुरुवार को हुए हंगामे के मामले में प्रोक्टर डॉ नंद कुमार यादव ने मगध विश्वविद्यालय थाने में फिजियोथरेपी के छात्र आदित्य कुमार, आनंद कुमार व एमयू छात्र राजद अध्यक्ष संतोष यादव के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया था. इस मामले में थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने एमयू के छात्रावास से आदित्य कुमार व आनंद कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था. एमयू प्रशासन व मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस द्वारा आनन-फानन में की गयी कार्रवाई से आदित्य व आनंद शुक्रवार को गया कॉलेज में आयोजित फिजियोथरेपी की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इस कार्रवाई इन दोनों छात्रों के कैरियर पर भी प्रभाव पड़ेगा. दोनों छात्रों को भविष्य में आचरण प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाई होगी. फिलहाल, दोनों छात्रों के परिजन गया कोर्ट से जमानत लेने की तैयारी में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement