27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति को निमंत्रण देने 18 को दिल्ली जायेंगे कुलपति

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में 10 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक व उनकी टीम लगातार प्रयास में है. सूचना है कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व केंद्रीय मंत्री (मानव संसाधन) स्मृति ईरानी को दीक्षांत समारोह में शरीक होने के लिए निमंत्रण देने 18 फरवरी […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में 10 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक व उनकी टीम लगातार प्रयास में है. सूचना है कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व केंद्रीय मंत्री (मानव संसाधन) स्मृति ईरानी को दीक्षांत समारोह में शरीक होने के लिए निमंत्रण देने 18 फरवरी को कुलपति नयी दिल्ली जायेंगे.

साथ ही इस समारोह में महाराजा सायाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा की चांसलर राजमाता शुभांगिनी राजे गायकवाड़ को भी आमंत्रित करने की सूचना है. परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां ने बताया कि दीक्षांत समारोह का हर पल यादगार बनाने के लिए कुलपति के नेतृत्व में पूरी टीम लगातार प्रयास कर रही है. इस समारोह में शरीक होेने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है.

एलसीडी की भी होगी व्यवस्था
दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर बनायी गयी कमेटी में शामिल मीडिया प्रभारी (अंग्रेजी विभाग) प्रो निभा सिंह ने बताया कि कुलपति के निर्देशन में 19 कमेटियां बनायी गयी हैं. इसमें 38 सदस्यों को शामिल किया गया है. विगत शुक्रवार की देर शाम कुलपति आवास पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कमेटी में सदस्यों की संख्या और बढ़ायी जाये. इस पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. साथ ही इस दीक्षांत समारोह में अतिथियों की संख्या पांच हजार से भी अधिक हो सकती है. अतिथियों की संख्या अधिक होने के कारण मंच पर हो रहे कार्यक्रम के स्पष्ट विजुअल के लिए कई एलसीडी लगाने का भी निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें