27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों से दो-दो हाथ करने की तैयारी

गया/बांकेबाजार: औरंगाबाद में पुलिस मुठभेड़ में राजीव उर्फ बिहारी सहित पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा-माओवादी संगठन ने 24 जनवरी की आधी रात से 25 जनवरी की आधी रात तक बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है. इसकी पुष्टि भाकपा-माओवादी संगठन के क्षेत्रीय प्रवक्ता मानस ने की है. माओवादियों ने इमामगंज थाने के […]

गया/बांकेबाजार: औरंगाबाद में पुलिस मुठभेड़ में राजीव उर्फ बिहारी सहित पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा-माओवादी संगठन ने 24 जनवरी की आधी रात से 25 जनवरी की आधी रात तक बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया है. इसकी पुष्टि भाकपा-माओवादी संगठन के क्षेत्रीय प्रवक्ता मानस ने की है.
माओवादियों ने इमामगंज थाने के गुरिया व मैरा, डुमरिया के मांडरपुर और बांकेबाजार के मुख्य बाजार के अलावा चौंगाई आदि स्थानों पर परचे चिपका कर बंद करने का एलान किया है. हालांकि, इससे पहले शनिवार को भाकपा-माओवादी संगठन के क्षेत्रीय प्रवक्ता मानस ने प्रभात खबर को बताया था कि 25 जनवरी की अाधी रात से 24 घंटे की माओवादी बंद होगी, लेकिन किसी कारणवश माओवादियों ने अपने निर्णय को बदलते हुए अब 24 जनवरी की अाधी रात से 25 जनवरी की आधी रात तक मगध, पलामू व उत्तरी छाेटागपुर के क्षेत्राें में बंद की घोषणा की है.
इधर, बंद के दौरान खुफिया विभाग ने माओवादी संगठन द्वारा नक्सलग्रस्त इलाकों में स्थित थानों व पुलिस कैंपों सहित जीटी रोड व सड़क निर्माण एजेंसियों के कैंपों पर हमला करने की आशंका जतायी है. इस सूचना के मद्देनजर शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के जंगली इलाकों में सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, आइपीएस (प्रशिक्षु) विपिन कुमार जैन सहित सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ व एसएसबी के वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं. वे माओवादियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. सिटी एसपी ने बताया कि माओवादी हमले के संभावित ठिकानों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाये गये हैं. हर थानों की पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें