इसके लिए 17,78,355 रुपये जुर्माना करते हुए चंदौती थाने में शारदा राइस मिल के प्रोपराइटर राजीव रंजन के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस मिल पर दो लाख 73 हजार 370 रुपये बकाया पहले से था.
Advertisement
शारदा राइस मिल पर ” 17.78 लाख का जुर्माना
गया: चंदौती थाने के केवाली गांव स्थित शारदा राइस मिल में शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान मिल में चोरी-छिपे बिजली का इस्तेमाल करते मिल मालिक को पकड़ा गया. जांच में 71 हॉर्स पावर लोड पाया गया. इसके लिए 17,78,355 रुपये जुर्माना करते […]
गया: चंदौती थाने के केवाली गांव स्थित शारदा राइस मिल में शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान मिल में चोरी-छिपे बिजली का इस्तेमाल करते मिल मालिक को पकड़ा गया. जांच में 71 हॉर्स पावर लोड पाया गया.
इस मामले में विगत वर्ष 27 जुलाई को राइस मिल में बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था. सूचना मिली थी कि बिजली चोरी कर मिल चलायी जा रही है. छापेमारी के दौरान मिल तो बंद पायी गयी, लेकिन उसी परिसर में प्लास्टिक फैक्टरी चलायी जा रही थी, जिसका कोई कनेक्शन नहीं है. राइस मिल व फैक्टरी दोनों राजीव रंजन के ही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण इलाके में सघन छापेमारी चलायी जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली उपभोग किया जा रहा है. लेकिन, अपेक्षित राजस्व की वसूली नहीं हो रही है. इस बात काे लेकर डीएम से लेकर विभाग के एमडी तक चिंतित हैं. राजस्व बढ़ाने के लिए छापेमारी करने, बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटने व बिजली चोरी करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त निर्देश प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement