शुक्रवार की देर रात बाहर लाइन से बोगी को सेंटिंग कराते शंटमैन-वन मोहम्मद शम्मी अंधेरा में मशीन से बोगी को शंटिंग कराते नजर आये. वहीं, विभिन्न रूट में जाने वाली ट्रेनों की शंटिंग के दौरान सेटिंग मशीन से गया से पटना, गया से किऊल, गया से धनबाद व गया से मुगलसराय रेलखंड में जाने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की बोगी की शंटिंग के लिए नयी तकनीक की मशीन से की जा रही है. रेल सूत्रों के अनुसार, पहले बोगी को शंटिंग के दौरान दो शंटमैन की जरूरत होती थी.
शंटिंग के दौरान ट्रैक पार करने वाले यात्रियों को चिल्ला कर हटाया जाता था. इससे कुहासे व अंधेरे में दिक्कत होती थी. अब इस मशीन के आने से शंटिंग के दौरान मशीन से ही सायरन व लाइट द्वारा यात्रियों सूचित कर कोई बड़ी दुर्घटना के शिकार होने बचाव किया जायेगा.