गया: स्टेशन रोड स्थित होटल आरबिट में शुक्रवार को आयुर्वेद पर सेमिनार का आयोजन झंडु इमामी की ओर से किया गया. इस मौके पर झंडु इमामी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ पवन कुमार ने कहा कि आयुर्वेद में इलाज के लिए वहीं आते हैं, जो सभी तरह के इलाज से थक गये होते हैं. उनका मनोयोग पूर्वक इलाज करें.
आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरडी मिश्रा ने कहा कि आयुर्वेद में कैंसर का इलाज संभव है. उन्होंने कई असाध्य रोगों के इलाज के बारे में दवाइयों के बारे में जानकारी दी. डॉ डीएस बघेल ने कहा कि आयुर्वेद के डॉक्टर खुली किताब की तरह प्रिसक्रिप्सन लिखें
व रिसर्च करें. इस मौके पर झंडु
इमामी के रीजनल सेल्स मैनेजर एमके सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर सोहन कुमार, अमित कुमार, एरिया सेल्स अफसर संजय कुमार पांडेय, एरिया अफसर सोनू कुमार सिन्हा, डॉ वरुण कुमार, डॉ धीरज कुमार व डॉ वीएन मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.