गया: शहर के विकास के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनायी गयी हैं. नगर निगम शहर में पेयजल के साथ मनोरंजन व सौंदर्यीकरण के लिए कई तरह का प्लान तैयार कर चुका है. इन प्रोजेक्टों पर 254 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी चल रही है.
इन रुपये का बड़ा हिस्सा पेयजल पर खर्च होगा. पेयजल के लिए राज्य सरकार द्वारा बुडको के माध्यम से भेजे गये प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद अब निगम जल्द-से-जल्द प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी दिलाने का प्रयास कर रहा है. इसके अलावा दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण, श्मशान घाट में अच्छी व्यवस्था व सौंदर्यीकरण, शहर में एक ऑडिटोरियम और जवाहर टाउन हॉल के नवीकरण की भी योजना पाइपलाइन में है. बोर्ड से पारित इन योजनाओं की राशि स्वीकृत हो जाने के बाद शहर में विकास कार्य होने की उम्मीद है.
और भी हैं कई योजनाएं
इन योजनाओं के अलावा भी निगम ने और कई योजनाएं राज्य सरकार के पास भेजी है. लेकिन, अभी इन योजनाओं पर विचार नहीं हो सका है. इनमें बागेश्वरी गुमटी पर रेल पुल बनवाने, विष्णुपद से सीता कुंड और करबला से रामशिला तक रोप-वे निर्माण, जीबी रोड और स्वराजपुरी रोड में फ्लाइ ओवर निर्माण, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण कराये जाने व चिल्ड्रेन पार्क बनाये जाने की योजनाएं शामिल हैं.