27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भजन से हुए भावविभोर, तो नृत्य ने किया बलखाने पर विवश

भजन से हुए भावविभोर, तो नृत्य ने किया बलखाने पर विवशबौद्ध महोत्सव. दूसरे दिन गजल, भजन, सुगम संगीत व नृत्य नाटिका के मंचन के कायल हुए श्रोता-दर्शक गया से लेकर मुंबई तक के कलाकारों का रहा जलवा आलाधिकारियों के साथ जमे रहे डीएम संवाददाता, बोधगयाबौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन कालचक्र मैदान में गया से लेकर […]

भजन से हुए भावविभोर, तो नृत्य ने किया बलखाने पर विवशबौद्ध महोत्सव. दूसरे दिन गजल, भजन, सुगम संगीत व नृत्य नाटिका के मंचन के कायल हुए श्रोता-दर्शक गया से लेकर मुंबई तक के कलाकारों का रहा जलवा आलाधिकारियों के साथ जमे रहे डीएम संवाददाता, बोधगयाबौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन कालचक्र मैदान में गया से लेकर मुंबई तक के कलाकारों की धूम रही. कलाकारों की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति ने श्रोताओं व दर्शकों को सुबह से लेकर देर रात तक बांधे रखा. कव्वाली पर झूमे लोग कार्यक्रम की शुरुआत गया के कव्वाल बच्चा नसीम कौशर की गायकी से हुई. उनकी गायकी ने श्रोताओं में सिहरन पैदा कर दिया. इसके बाद गया घराने के पंडित गोवर्द्धन मिश्र की गायिकी ने भारतीय प्राचीनता को एक बार फिर से जीवंत कर दिया. मोहिनी अग्रवाल के भजन ने लोगों को भावविभोर कर दिया. सायंकालीन कार्यक्रमों में पंडित सुगातो भादुड़ी के मंडोलिन वादन ने लोगों को बांधे रखा.विदेशी नृत्य पर देशी दर्शक हुए मोहित वियतनामी व भूटानी कलाकारों के नृत्य ने देशी-विदेशी दर्शकों को बांधे रखा. इसके बाद म्यांमार व श्रीलंका के कलाकारों ने अपने नृत्य का जलवा दिखा कर दर्शकों को खूब आनंदित किया. बच्चों ने तो बड़ों का मन ही लूट लियाक्रेन स्कूल के बच्चों ने कोरियन डांस की प्रस्तुति देकर लोगों को मुग्ध कर दिया. हजारों दर्शकों की भीड़ में बच्चों ने बेधड़क प्रतिभा का मंचन किया. किलकारी के बाल कलाकारों ने तो लोगों का मन ही लूट लिया. उन्होंने ‘मैं बिहार हूं’ शीर्षक से नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर बदलते बिहार व बिहार के गांवों की स्थिति का अनूठा संगम पेश किया. लोगों के शरीर में पड़ गये बल इसके बाद इस्ट कल्चरल जोन सरायकेला के कलाकारों ने छऊ नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी. कलाकारों की ऊर्जा के लोग कायल हो गये. सांस्कृतिक संध्या में मुंबई की रवींद्र खुराना ने बुद्ध वंदना व गणेश वंदना पर मनमोहक ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति दी. उनकी छोटी-छोटी व बारीक नजाकत ने लोगों के शरीर में बल पैदा कर दिया. युवाओं में भर दिया जोश कार्यक्रम का समापन मुंबई से आये कलाकार मंडली के तड़कते-भड़कते गीतों के साथ हुआ. इसमें बाल कलाकार शुभंकर सरकार ने अभिनेता सलमान खान से जुड़ीं फिल्मों के गीत गाकर युवाओं में जोश भर दिया. वहीं, इंदू शर्मा, सुजाता सिंह, शाहिद अनवर, पायल मुखर्जी व अविनाश ठाकुर ने नये-पुराने फिल्मी गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. गीत-संगीत के इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए हजारों देशी-विदेशी दर्शकों के साथ डीएम कुमार रवि व सभी आलाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें