पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभवजीरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), वजीरगंज के प्रभारी चिकित्सक डाॅ विपिन कुमार की देखरेख में पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ समाजसेवी सह पत्रकार सत्यनारायण प्रसाद सिंह उर्फ संतू बाबू ने नवजात बच्चे को दवा पिला कर किया. इस अभियान से जुड़ीं आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा व स्वयंसेवी वर्करों द्वारा कुल 8500 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. पालियो की दवा पिलाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के गांवों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन व हाॅल्ट पर कर्मचारी तैनात किये गये हैं. गरीबों के बीच कंबल बांटेवजीरगंज. पतेड़ गांव में वार्ड सदस्य देवनंदन प्रसाद कुशवाहा द्वारा दिव्यांग (विकलांग), विधवा व बेसहारा ग्रामीणों में करीब दो दर्जन से अधिक कंबल बांटे गये. श्री कुशवाहा ने बताया कि हमें अपनी कमाई का कुछ अंश दिन-दुखियों की सेवा में लगाना चाहिए. कुर्किहार व हड़ाही में भी महोत्सव कराने की मांगवजीरगंज. सरकारी स्तर पर भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों जैसे-तपोवन, बोधगया व राजगीर आदि में सरकारी स्तर पर महोत्सव का आयोजन कराया जाता है, लेकिन बुद्ध से जुड़े कुर्किहार व हड़ाही स्थान पर आज तक कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं हुआ. अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुमार पथिक ने कहा कि बोधगया, राजगीर व तपोवन की तरह कुर्किहार व हड़ाही स्थान पर भी सरकारी स्तर पर महोत्सव आयोजित हो. इससे सरकारी राजस्व में वृद्धी होगी और इस इलाके का विकास होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेंगे. प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, सातो सिंह, रामरतन प्रसाद, बिंदेश्वर प्रसाद, सीताराम प्रसाद आदि ने राज्य सरकार से कुर्किहार व हड़ाही स्थान में भी महोत्सव आयोजित करने के अलावा जरूरी सुविधाएं भी बहाल करने की मांग की.
पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ
पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभवजीरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), वजीरगंज के प्रभारी चिकित्सक डाॅ विपिन कुमार की देखरेख में पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ समाजसेवी सह पत्रकार सत्यनारायण प्रसाद सिंह उर्फ संतू बाबू ने नवजात बच्चे को दवा पिला कर किया. इस अभियान से जुड़ीं आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा व स्वयंसेवी वर्करों द्वारा कुल 8500 बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement