गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी(ओटीए) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटों की पासिंग आउट परेड शनिवार होनी है. गया ओटीए की स्थापना के बाद यह चौथी पासिंग आउट परेड है. बुधवार को कमांडेंट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में कैडेटों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए कई अवार्ड दिये गये. ओटीए के कमांडेंट जीएस विष्ट ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें अवार्ड व ट्रॉफी देकर हौसलाअफजाई की व आनेवाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने सेल्फ डेवलपमेंट व सेल्फ मोटिवेशन का पाठ भी पढ़ाया. उन्होंने कहा कि पासिंग आउट परेड में विदेश से आर्मी चीफ आ रहे हैं. हथियारों के प्रस्तुतीकरण के साथ परेड आदि ऐसा हो कि भारतीय सेना के बारे में वह अच्छा संदेश लेकर जायें. इसके अलावा उन्होंने सेना की गोपनीयता पर ध्यान रखने को कहा. पढ़ाई पूरी कर लेफ्टिनेंट बनने वाले व टेक्निकल स्किल वाले कैडेटों को पढ़ाई के साथ फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने को कहा. इससे पहले ओटीए के पीआरओ सुजीत एच ने बताया कि शनिवार की सुबह पासिंग आउट परेड होगी.
इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले किया जायेगा. इसमें हॉर्स राइडिंग शो, महाराष्ट्र का मार्शल आर्ट डिसप्ले, नेपाली खुखरी डांस, फिजिकल ट्रेनिंग डिसप्ले, पैरा मोटो जंप, स्काइ राइडिंग व बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया जायेगा. पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि कौन होंगे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस दिन मार्च पास्ट व पिपिंग सेरेमनी होगी.